Dolly Jain: सिर्फ साड़ी पहनाने के सेलेब्स से लाखों रुपए वसूलती है ये महिला

Who Is Dolly Jain: इंडस्ट्री में डॉली जैन का नाम बेहद पॉपुलर है, वह हर सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बन चुकीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-05-30 09:00 IST

Dolly Jain (Photo- Social Media)

Dolly Jain Celebrity Fashion Stylist: बॉलीवुड की हसीनाएं जब सज धज कर किसी फंक्शन को अटेंड करने पहुंचती हैं तो उनका लुक की खूब तारीफें होती हैं, कोई उनके आउटफिट की तारीफ करता है, कोई स्टाइल की, कोई मेकअप की, इसी तरह फैंस अपने फेवरेट अभिनेत्रियों की तारीफ करते दिखाई देते हैं, हालांकि इन सेलेब्रिटिज को खूबसूरत और ग्लैमरस बनाने का क्रेडिट तो किसी और को ही जाता है, जी हां! इसके पीछे भी उनकी एक टीम होती है। आज हम आपको यहां एक ऐसे ही पर्दे के पीछे की आर्टिस्ट महिला के बारे में बताने जा रहें हैं, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को साड़ी पहनाने का काम करतीं हैं और महज साड़ी पहनाने का ही उनका चार्ज लाखों रुपए है। हम जिस महिला की बात कर रहें हैं उनका नाम डॉली जैन है और वह हर सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बन चुकीं हैं।

क्या करती हैं डॉली जैन (Celebrity Fashion Stylist Dolly Jain)

यदि आप बॉलीवुड की किसी भी हसीना से पूछेंगे कि उनकी फेवरेट साड़ी ड्रेपिंग स्टाइलिस्ट कौन है तो बिना एक पल का भी समय लिए, सभी डॉली जैन का ही नाम लेंगे, इंडस्ट्री में डॉली जैन का नाम बेहद पॉपुलर है, सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि डॉली जैन अंबानी परिवार की भी पहली पसंद हैं। जी हां! डॉली नीता अंबानी को भी साड़ी पहना चुकीं हैं, और अधिकतर फंक्शन में ही वह नीता अंबानी को साड़ी पहनाती हैं। सिर्फ नीता ही नहीं, बल्कि श्लोका और राधिका मर्चेंट भी डॉली जैन से साड़ी पहन चुकीं हैं, इसी से आप समझ सकते हैं कि डॉली जैन अपनी कला के जरिए कितनी पॉपुलर हों चुकीं हैं। डॉली जैन की सफलता को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि आप अपने किसी भी काम में अपना 100% देंगे, तो वह काम आपको बहुत ऊंचाईयों पर ले जा सकता है।


डॉली जैन की साड़ी पहनाने की फीस (Dolly Jain Saree Draping Fees)

डॉली जैन सिर्फ साड़ी पहनकर लाखों रुपए कमा रहीं हैं, जी हां! उनकी फीस सुन आप हैरान रह जायेंगें, वह सिर्फ एक साड़ी पहनाने का लाख रुपए चार्ज करतीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार डॉली जैन की साड़ी ड्रेपिंग फीस की शुरुआत 35000 से लेकर 2 लाख रुपए तक है। वहीं डॉली जैन की एक और खास बात यह है कि वे 325 अलग-अलग स्टाइल से साड़ी पहना सकतीं हैं।


18 सेकंड में पहना सकतीं हैं साड़ी (Dolly Jain Saree Photos)

डॉली जैन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी साड़ी पहना चुकीं हैं। उन्होंने NMACC इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस गिगी हदीद को भी साड़ी पहनाई थी। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें तो बॉलीवुड में सभी उनके फैन हैं, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट, कृति सेनन और सोनम कपूर की शादी में भी डॉली जैन उन्हें साड़ी पहना चुकीं हैं। कहा तो यह भी जाता है कि डॉली साड़ी पहनाने में इतनी माहिर हों चुकीं हैं कि वह सिर्फ 18 सेकंड में बहुत ही अच्छी साड़ी पहना सकतीं हैं, आज तक उन्हें साड़ी पहनाने में कोई टक्कर नहीं दे पाया है।

Tags:    

Similar News