Winter Skin Care Tips: सर्दियों में बॉडी लोशन की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल, नहीं होगी Skin Dry
Winter Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई होना आम बात है। कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर स्किन ड्राई होने से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, इनमें से एक है बॉडी लोशन।
Winter Skin Care Tips:सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई होना आम बात है।ड्राई स्किन के कारण चेहरा भद्दा दिखने लगता है।ऐसे में हम कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर स्किन ड्राई होने से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, इनमें से एक है बॉडी लोशन।बॉडी लोशन के इस्तेमाल से स्किन को मुलायम बना सकते हैं।बॉडी लोशन की जगह घरेलू उपाय से स्किन को मुलायम बना सकते हैं।आइए जानते हैं सर्दियों में बॉडी लोशन की जगह किन चीजों का करें इस्तेमाल:
बॉडी लोशन की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल:
नारियल तेल
सर्दियों में अगर आप ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं तो बॉडी लोशन की जगह आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम बनती है और स्किन ड्राई होने की समस्या नहीं रहती। दरअसल कुछ लोगों को स्किन चिपचिपा होने के कारण बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना पसंद नहीं होता वैसे लोग नारियल से स्किन को मुलायम बना सकते हैं।
जैतून तेल
जैतून तेल के इस्तेमाल से सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से राहत पाया जा सकता है। जैतून का तेल ना सिर्फ स्किन को ड्राई होने से बचाएगा बल्कि इसके इस्तेमाल से चेहरा पर ग्लो आता है। इसलिए सर्दियों में आप ड्राई स्किन से बचने के लिए जैतून तेल का इस्तेमाल जरूर करें।
शहद
सर्दियों में स्किन ड्राई होने की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में स्किन ड्राई होने से राहत पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल करें। शहद स्किन को मुलायम बनाने में मददगार साबित होता है। इसके लिए आप थोड़ा सा शहद लें और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब अपनी उंगलियों से धीरे धीरे मसाज करें और इसे त्वचा पर 20 से 30 मिनट तक रखें। इसके बाद अब इसे सादे पानी से धो लें। ध्यान रखें आप हर रात इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही
सर्दियों में स्किन को मुलायम बनाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। दरअसल दही के इस्तेमाल से मुलायम स्किन पाना आसान होता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 से 3 टेबल स्पून दूध और बराबर मात्रा में शहद मिला लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें। अब इसे 20 से 30 मिनट तक लगाकर रहने दें फिर इसे सादे पानी से धो लें। बता दें सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए इस उपाय का हर दूसरे दिन इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा क्योंकि ये उपाय हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक क्लींजर का काम करता है।