Cheap Lab Test: सस्ते अथवा कम दामों में सदर गुरुद्वारा लखनऊ में होगा स्वास्थ्य परीक्षण
Cheap Lab Test: 16 अप्रैल से सभी लखनऊ वासियों के लिए कम दामों में स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाएं उपलब्ध होगी। सिखों के सातवें गुरु गुरु हर राय के नाम पर सदर गुरुद्वारा लखनऊ में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पैथोलॉजी खोली जाएगी।
Cheap Lab Test: दिल्ली के प्रसिद्ध बंगला साहिब गुरुद्वारे की तर्ज पर अब लखनऊ के प्रमुख सदर गुरुद्वारा में भी लखनऊवासियों का लैब परीक्षण कम दामों में हो सकेगा। प्रसिद्ध बंगला साहिब गुरुद्वारे के तर्ज पर लखनऊ के सदर गुरुद्वारा में भी सस्ते अथवा कम दामों में होगा लैब परीक्षण। लखनऊवासियों के लैब में हर मर्ज के परीक्षण की सुविधा मिलेगी। इस लैब में प्राइवेट लैब के मुकाबले कम दाम में सभी परीक्षण किए जाएंगे।
लखनऊवासियों कब से उपलब्ध होगी सुविधाएं
16 अप्रैल से सभी लखनऊ वासियों के लिए कम दामों में स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाएं उपलब्ध होगी। सिखों के सातवें गुरु गुरु हर राय के नाम पर सदर गुरुद्वारा लखनऊ में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पैथोलॉजी खोली जाएगी।
ये सुविधाएं होंगी यहां पर
पैथोलॉजी के पहले चरण में डायबिटीज, थायराइड, डेंगू, ट्यूमर, मलेरिया, एचआईवी से संबंधित जाँच उपलब्ध कराई जाएंगी। पैथोलॉजी के दूसरे चरण में खून की जांच, रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर विकसित किया जाएगा। रेडियोलॉजी डाइग्नोस्टिक सेंटर में एमआरआई सिटी स्कैन जैसी सुविधाएं अगले छह महीने में उपलब्ध होंगी।
भविष्य में अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा
सदर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी का कहना है “अगले छह महीने में पैथोलॉजी के साथ ही एक अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा। लैब में स्वास्थ्य परीक्षण और भविष्य में अस्पताल में इलाज के लिए कोई भी व्यक्ति आ सकता है। स्वास्थ्य परीक्षण और डॉक्टर के परामर्श की फीस सभी प्राइवेट अस्पतालों से कम होगी।”
10 से 12 रुपए में होगी शुगर की जांच
पैथोलॉजी में डायबिटीज के लिए खून की जांच मात्र 10 से 12 रुपए में होगी। वहीं दूसरी ओर मलेरिया की जांच मरीज केवल 600 रुपए में करवा सकेंगे। जब की प्राइवेट पैथोलॉजी के दाम इसके मुकाबले 5 से 10 गुना अधिक हैं। गरीब और निम्न वर्ग से नीचे स्तर के लोगों के लिए यह जांचें निशुल्क उपलब्ध होगी।
गुरुद्वारों में बनेगा सैंपल कलेक्शन सेंटर
लखनऊ की विभिन्न गुरुद्वारा नाका, यहियागंज, आशियाना, चंदनगर में सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन गुरुद्वारों में सैंपल लेकर सदर गुरुद्वारे से चेक होकर रिपोर्ट उपलब्ध होगी। इस पैथोलॉजी का उद्घाटन 16 अप्रैल को खालसा पंथ के जन्मदिवस पर खालसा संजना दिवस के उपलक्ष्य में होगा।
अस्पताल स्थापित करने का उद्देश्य
गुरुद्वारा में स्थापित होने वाली यह पहली पैथोलॉजी और अस्पताल होगा। सभी मध्यम वर्गों को कम दामों में और निम्न वर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उपलब्ध कराने के लिए इस पैथोलॉजी की स्थापना की जाएगी। भारत देश में कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य के लाभ से अछूता न रहे यही हम सिक्खों का एकमात्र उद्देश्य है।