Nawab Malik Arrested: कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है.. हमारा दौर आएगा - नवाब मलिक

Money Laundering Case: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस चुका है। स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आठ दिन यानि 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-02-23 17:46 GMT

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार। (Social Media) 

Money Laundering Case: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक (minister nawab malik) पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस चुका है। स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आठ दिन यानि 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीपी नेता ने कस्टडी में जाने से पहले ठीक एक ट्वीट किया है। जिसमे वो बीजेपी पर इशारों में हमला बोल रहे हैं। अदालत के फैसले के बाद मलिक (minister nawab malik) के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से टविट किया गया कि कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है.. हमारा दौर आएगा।

बता दें कि उन्हें जमीन खरीद के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) के गैंग से तार जुड़ने के चलते पुछताछ के लिए आज सुबह ईडी दफ्तर लाया गया था। जहां 8 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर धनशोधन का आरोप लगा है। ईडी ने उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश कर 14 दिन का रिमांड मांगा थी, जिस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP supremo Sharad Pawar), मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil) के बीच हुए बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेने का फैसला हुआ है। दोनों नेताओं ने केंद्र के खिलाफ अगला कदम उठाने पर चर्चा की है। महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) में एनसीपी कोटे से मंत्री और वरिष्ठ नेता छग्गन भुजबल ने भी नवाब मलिक (minister nawab malik) के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। भुजबल ने इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मलिक के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है।

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना ने भी खुलकर कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (minister nawab malik) का समर्थन किया है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नवाब मलिक इस्तीफा न दें। लड़ते रहें और जीतें। कंस और रावण भी मारे गए। इसे ही हिंदुत्व कहते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News