Manipur-Election-2022-Phase-2-Voting: दूसरे चरण के मतदान के बीच मणिपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत
Manipur-Election-2022-Phase-2-Voting: मणिपुर में दूसरे चरण का चुनाव आज। 8,47,400 मतदाता करेंगे 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला।;
Manipur-Election-2022-Phase-2-Voting-Live: आज यानी 5 मार्च को मणिपुर के 6 चुनावी जिलों के 22 विधानसभा सीटों पर मतदार हो रहा है। दूसरे चरण में 8,47,400 मतदाताओं के जरिए 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इन मतदाताओं में 4,28,968 महिलाएं, 4,18,401 पुरुष और 31 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बता दें कि पहले चरण का चुनाव 28 फरवरी को हुआ था, जबकि मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।
मणिपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हुई मौत
दूसरे चरण के मतदान के बीच एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एल अमुबा सिंह की हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि शनिवार सुबह यह कार्यकर्ता एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर गया था।
दोपहर 1 बजे तक 47.16 फीसदी वोटिंग
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी हुआ मतदान
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.19 फीसदी मतदान हुआ है।
बेरोजगारी मुख्य मुद्दा- युवा वोटर्स
मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच Thoubal जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई। यहां पहुंचे युवा वोटर्स का कहना है कि "बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। हम अधिक अवसरों के लिए मतदान कर रहे हैं।"
सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान
मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस चरण में सुबह के 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा- 5000 मतों से जीतेंगे चुनाव
Heirok विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ठोकचोम राधेश्याम सिंह (Thokchom Radheshyam Singh) का मानना है कि वह कम से कम 5000 मतों से चुनाव जीतेंगे।
दूसरे चरण के मतदान में दिखीं लंबी कतारें
मणिपुर में आज दूसरे चरण का मतजान जारी है। लोग सुबह से ही मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बूथ पर लोगों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। अच्छी बात यह है कि लोग कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने किया मतदान
थौबल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़े मणिपुर के पूर्ण मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से वोटिंग शुरू होने में देर हुई है।
पीयूष गोयल ने की मतदान करने की अपील
आज मणिपुर में दूसरे और आखिरी चरण के मतदान में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य की जनता से मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर में आज दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मैं राज्य के लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करता हूं। विकास को समर्पित नेतृत्व और मजबूत भारत के लिए आपका वोट महत्वपूर्ण है।
मणिपुर के 12 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो रहे चुनाव
बता दें कि मणिपुर में पहले चरण यानी 28 फरवरी को हुए मतदान के दौरान हुई गड़बड़ी के कारण उनमें से 12 मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराया जा रहा है।