मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर भाजपा के जवाब का इंतजार

फिल्म के खिलाफ विपक्ष की शिकायत पर फिल्म के निर्माता चुनाव आयोग के नोटिस पर अपना जवाब पहले ही भेज चुके हैं। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Update:2019-04-02 11:42 IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज को अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस पर फैसला लेने के पहले चुनाव आयोग भाजपा के जवाब का इंतजार कर रहा है। विपक्षी दलों ने चुनावी प्रक्रिया के बीच इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने को लेकर याचिका दायर की है।

ये भी देखें:भारत और चिली ने तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए

फिल्म के खिलाफ विपक्ष की शिकायत पर फिल्म के निर्माता चुनाव आयोग के नोटिस पर अपना जवाब पहले ही भेज चुके हैं। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार की रात कहा, ‘‘भाजपा महासचिव का जवाब मिलने के बाद निर्वाचन आयोग फैसला करेगा।’’

चूंकि, चुनाव आयोग को की गयी शिकायत में भाजपा का उल्लेख किया गया है, इसलिए इसकी एक प्रति जवाब के लिए पार्टी को भेजी गयी है।

अधिकारी ने फिल्म को लेकर उच्चतम न्यायालय के दो फैसले का भी हवाला दिया।

ये भी देखें:उच्च गुणवत्ता एवं भरोसेमंद समाचारों के लिए ‘न्यूज टैब’ बनाएगा फेसबुक

एक व्यवस्था में उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को सुनिश्चित करने को कहा था कि ‘भोविष्योतर भूत’ फिल्म को बिना किसी अड़चन के प्रदर्शित होने दिया जाए। इस फिल्म में राज्य के मुख्यमंत्री की आलोचना की गयी थी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि उस वक्त आचार संहिता लागू नहीं थी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News