आचार सहिंता:सख्ती से पालन न कराए जाने पर ईओ नगर पंचायत पर FIR के आदेश
यूपी के शाहजहांपुर में आचार सहिंता का सख्ती से पालन न कराए जाने पर ईओ नगर पंचायत पर एफआईआर के आदेश दिए गए है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में आचार सहिंता का सख्ती से पालन न कराए जाने पर ईओ नगर पंचायत पर एफआईआर के आदेश दिए गए है। साथ ही डीएम और एसपी के निरिक्षण के दौरान स्कूल के बूथ पर बीएलओ की अनुपस्थिति पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन और एफआईआर के आदेश बीएसए को दिए गए है। साथ ही दो शराब की दुकानों को भी सस्पेंड करने की कार्यवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें.....इटावाः आचार सहिंता लगने के बाद सैफई के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
आचार सहिंता का पालन मे लापरवाही बरते जाने पर खुटार के नगर पंचायत के ईओ धर्मवीर सिंह पर एफआईआर के आदेश दिए गए है। आरोप है कि आचार सहिंता लागू होने के बाद भी ईओ ने 72 घंटे बीत जाने के बाद भी दिवारों पर लगे बैनर और पोस्टर नहीं हटवाए। नगर पंचायत खुटार क्षेत्र मे गठबंधन के सम्भावित प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर का पोस्टर आचार सहिंता लागू होने के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं उतरवाया गया। लापरवाही मानते हुए ईओ पर एफआईआर के आदेश दिए गए है।
यह भी पढ़ें.....लागू होने के 24 घंटे के अंदर ही VHP ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां
डीएम और एसपी ददरौल के अजीजपुर जिगनेरा प्राथमिक विद्यालय पर मतदान केंद्र संख्या 47 पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी एस चिनप्पा ने निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात बीएलओ अवधेश अनुपस्थित मिले। बताया जा रहा है पिछले 6 माह से वह कार्य को सही ठंग से नही कर रहे है। लेकिन अचानक डीएम के निरिक्षण मे अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने बीएलओ को निलंबित कर एफआईआर के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें.....आचार संहिता लागू होते ही यूपी में कार्रवाई शुरू, उतरवाये गए होर्डिंग्स
सीडीओ महेंद्र सिंह तमंर ने बताया कि आचार सहिंता लागू होने के बाद 72 घंटे बीत जाने के बाद भी जन प्रतिनिधि का बैनर लगा पाया गया है। आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए ईओ नगर पंचायत पर एफआईआर के आदेश दिए गए है। डीएम के निरिक्षण मे बीएलओ की अनुपस्थिति पाए जाने पर निलंबन और एफआईआर के आदेश दिए गए है। साथ ही दो शराब की दुकानों को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए है।