शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटर पर की सवालों की बौछार, कहा- अपनों की प्रतिक्रिया से आहत हूं

Update:2017-05-24 16:49 IST
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटर पर की सवालों की बौछार, कहा- अपनों की प्रतिक्रिया से आहत हूं

पटना: पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और अपनी ही पार्टी के खिलाफ समय-समय पर तीखे बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नेता सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज फिर कई ट्वीट कर 'अपनों' पर ही हमला बोला। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में लिखा है कि 'अपनी ही पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया से आहत हूं।' प्रतिक्रिया पर उन्होंने हैरानी भी जाहिर की है।



दरअसल,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार के कथित बेनामी संपत्ति के खुलासे के बाद उनके बचाव में आए शत्रुघ्न सिन्हा और सुशील कुमार मोदी (सुमो) के बीच 'ट्विटर जंग' की शुरुआत हुई थी। ये जंग अब खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि नेताओं पर आरोप लगाने वालों को इसका सबूत भी देना चाहिए। वहीं, शत्रु के ये तेवर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को नहीं भाया। उन्होंने ट्विटर पर ही शत्रु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 'गद्दारों' को बाहर करने की मांग कर डाली थी, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने आहत होकर एेसी बातें कहीं हैं।



सिन्हा ने लिखा, कि 'मैं हैरान हूं कि मेरे अपने ही वरिष्ठ पार्टी नेता, मेरे सहयोगी, मेरे अच्छे दोस्त जिन्होंने मुझे लेकर एेसी प्रतिक्रिया दी है। एक वरिष्ठ साथी जो लंबे समय से राजनीति में साथ रहे हैं, उनसे इस कदर उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ दें।'



एक अन्य ट्वीट में सिन्हा ने लिखा है कि 'मैं कोई बदनाम चेहरा नहीं हूं। राजनीति में बहुत सारे लोगों ने मेरे उसूल, सिद्धांत और धैर्य की तारीफ की है। जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं, उन पर ही लोगों ने पार्टी को खत्म करने और बदनाम करने के लिए सवाल खड़े किए थे। लोगों ने ऐसे शख्स पर ही उंगली उठाई थी।'



Similar News