प्रतीक्षा हुई खत्म, अखिलेश राज के रसूखदार आईएएस अफसरों को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार (29 जून) को 44 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इस तैनाती में उन अफसरों की प्रतीक्षा खत्म हो गई, जो कभी सत्ता के गलियारों के स्टार थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार (29 जून) को 44 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इस तैनाती में उन अफसरों की प्रतीक्षा खत्म हो गई, जो कभी सत्ता के गलियारों के स्टार थे। इन अफसरों को पूर्व सीएम अखिलेश यादव का करीबी मानकर वेटिंग कर दिया गया था। अब उनका वेट खत्म हो गया और सरकार ने इन्हें मैदान में उतरने की हरी झंडी और विभाग थमा दिए हैं। इनमें अनीता सिंह, नवनीत सहगल, डिपंल वर्मा, अमित घोष, विजय कुमार यादव जैसे अफसरों के नाम हैं।
यह भी पढ़ें ... खबर पर मुहर: UP के नए मुख्य सचिव बने राजीव कुमार, कहा- सरकार की प्रतिबद्धताओं को लागू करना प्राथमिकता
इनका वेट खत्म नहीं, अब परफॉर्म कर दिखाएं
समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकारों में सूबे के सबसे ताकतवर अफसरों में गिने जाने वाले नवनीत सहगल को नई सरकार आने के कुछ दिन बाद प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया था। अब उन्हें खादी और ग्रामोद्योग विभाग दिया गया है। जो काम करने के लिए बेहतर विभाग माना जा सकता है।
वहीं अनीता सिंह को सरकार ने अपने लिए अति महत्वाकांक्षी विभाग समग्र ग्राम्य विकास का प्रमुख सचिव तैनात किया है। दरअसल, इस विभाग के जरिए सरकार गांव में बहुत काम कराना चाहती है। जिससे उसकी पहुंच गांव में बेहतर ढंग से हो जाए।
इसके अलावा पंजीरी घोटाले में कटघरे में आई डिंपल वर्मा, अमित घोष, सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार यादव को प्रतीक्षा सूची से निकाल कर सरकार ने विभागों का दायित्व दिया है।
सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग मिला है। वहीं नोएडा में लंबे समय तक रहे रमारमण को भी तैनाती मिल गई है। उन्हें हथकरघा विभाग का दायित्व दिया गया है।
यह भी पढ़ें ... क्या रिवर फ्रंट मामले में जाएगी, राहुल भटनागर की कुर्सी……..
इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
दिल्ली से यूपी लौटे संजय आर भूसरेड्डी को सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील गन्ना विभाग दिया है। इस विभाग के जरिए जहां गन्ना किसानों का ध्यान रखा जाएगा, वहीं चीनी मिल मालिकों को इस कदर साधना होगा कि उन पर न तो शुगर डैडी जैसे आरोप लगे और न ही मिल मालिक प्रदेश छोड़ दें।
इसके अलावा दीपक त्रिवेदी का कद काफी बढ़ गया है। उनका आबकारी विभाग उनके पास है और उन्हें नियुक्ति और कार्मिक विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें ... यहां देखें पूरी लिस्ट: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
इनके अलावा 6 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की पूरी लिस्ट