मुस्लिमों के साथ कीड़े-मकोड़ों जैसा हो रहा व्यवहार, इस नेता ने दिया बड़ा बयान
एआईयूडीएफ प्रमुख व असम से धुबड़ी के सांसद बहरुद्दीन अजमल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी सरकार में मुस्लिम समुदाय के लोगों के...;
एआईयूडीएफ प्रमुख व असम से धुबड़ी के सांसद बहरुद्दीन अजमल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी सरकार में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ इंसानों जैसा सलूक नहीं हो रहा। उनके साथ कीड़े-मकोड़ों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।'
एआईयूडीएफ नेता ने मोदी को लेकर कही ये बात
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फंड (AIUDF) के मुखिया और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने एक निजी सामाचार चैनल से बात करते हुए यह बात कही। बदरुद्दीन अजमल ने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में इस समुदाय को भारतीय नागरिक ही नहीं समझा जा रहा है।
उन्होंने हाल में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यूपी में हुई पुलिस मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य हिस्सों को देख लीजिए। हाल के कई मामलों को देख लीजिए, पुलिस को इनपर गोलियां चलाने का आदेश दिया जाता है। हालांकि, बाद में इनसे कोई पूछताछ नहीं की जाती है, बल्कि उनकी इस बात के लिए प्रशंसा की जाती है।
ये भी पढ़ें-पत्रकार के सवाल पर चढ़ा एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अज़मल का पारा, मुँह पर फेंका माइक
बीजेपी नेता के ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो बेहद शर्मनाक हैं। यह सब लंबे समय तक नहीं रहेगा। बीजेपी को देश को चलाने की कोशिश करनी चाहिए। फिलहाल देश की सत्ता उनके हाथ में है लेकिन कल को इसकी बागडोर किसी और के हाथ में होगी।
अजमल ने आगे कहा, 'बीजेपी ने अपनी नीति से सभी जगह हिंदू और मुसलमानों के बीच अंतर पैदा करने की कोशिश की है। इसलिए मुझे नहीं लगता की लंबे समय तक उनकी नीतियां चलने वाली हैं।'
मोदी सरकार देश के आवाम की आवाज सुनना ही नहीं चाहती
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर AIUDF चीफ ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'केंद्र की बीजेपी और मोदी सरकार देश के आवाम की आवाज सुनना ही नहीं चाहती है। उन्हें लगता है उनके पास बहुमत है इसलिए वो कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन यह भ्रम है।'
ये भी पढ़ें-स्वाधीन भारत के इतिहास में सबसे कमजोर दिनों में कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा, 'मोदी सरकार को क्या लगता है कि वे कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा देगें और नागरिकता कानून के जरिए लोगों को बाहरी साबित कर देंगे? यह सब लंबे समय तक चलने वाला नहीं है।'
जल्द ही अपनी जाल में फंस जाएंगे मोदी
अजमल ने कहा कि जिस तरीके से वो (पीएम मोदी) काम कर रहे हैं जल्द ही अपनी जाल में फंस जाएंगे। पूरे विश्व में इनकी भर्त्सना की जा रही है। उन्हें अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपनी नीतियों पर दोबारा सोचना चाहिए। देश में हाल के दिनों में जो आंदोलन और प्रदर्शन चल रहा है, क्या लगता है वो सब इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा?
ये भी पढ़ें-भाजपा सरकार में नहीं मिल रहा बेटियों को न्याय: अखिलेश
आज पूरा देश जल रहा है-अजमल
हालिया, विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'आज पूरा देश जल रहा है। वो पुलिसिया लाठी की बदौलत लोगों की आवाज़ को दबाना चाहते हैं। ब्रिटिश सरकार को भी दमनकारी नीतियों के कारण देश से बाहर का रास्ता दिखाया दिया गया था। अगर वर्तमान में भी हालात ऐसे ही बने रहे तो उन्हें सोचना होगा कि सत्ता हमेशा उनकी ग़ुलाम नहीं रहेगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ असम के अंदर एनआरसी की प्रक्रिया पूरी करने में 1600 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसके लिए 57,000 सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया लेकिन मिला क्या? कुछ नहीं। उनके मन में जो आएगा वो करेंगे। आज सुप्रीम कोर्ट, देश का कानून, संविधान उनके लिए कोई मायने ही नहीं रखता। पीएम मोदी, अमित शाह के दिमाग में जो भी आता है वो कानून बन जाता है।'