PHOTOS: यूपी को ये साथ पसंद है स्लोगन से शुरू हुआ अखिलेश-राहुल का मेगा रोड शो
कांग्रेस से गठबंधन के बाद सपा ने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत अखिलेश और राहुल ने लखनऊ में मेगा रोड शो किया।;
लखनऊ: कांग्रेस से गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आगामी दिनों में चुनावी रैलियां करने का अपना कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। 29 जनवरी (रविवार) को 'यूपी को यह साथ पसंद है' स्लोगन के साथ अखिलेश यादव और राहुल गांधी लखनऊ में मेगा रोड शो किया। रोड शो के दौरान कांग्रेस-सपा का नया कैम्पेन सॉन्ग 'यूपी को यह साथ पसंद है' सुनाई दिया। दो मिनट के इस गाने में राहुल-अखिलेश को युवा नेता और उनके कामों को बताया गया।
यह भी पढ़ें ... रमेश-सुरेश की जोड़ी को मिले ‘5 स्टार’, मगर कुछ यूं राहुल-अखिलेश कॉम्बिनेशन हुआ ‘तार-तार’
मेगा रोड शो में दिखी समर्थकों की भारी भीड़
-यह रोड शो जी पी ओ पार्क के पास गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू होकर चौक स्थित घंटाघर पर खत्म हुआ।
-इस रोड शो के दौरान दोनों दलों के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
-जिसमे राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ दोनों पार्टियों के अन्य नेता भी मौजूद थे।
-अपनी इस रथ यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लोगो का अभिवादन किया।
-रोड शो के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने छतों पर खड़ी होकर फूलों की बारिश की।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश के साथ प्रेस कांफ्रेंस में राहुल बोले- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं
यूपी को ये साथ पसंद है
-दोनों दलों के गठबंधन को लेकर एक नारा दिया गया है।
-यह नारा सलमान खान की फिल्म सुल्तान के गाने 'बेबी को बेस पसंद है' की तर्ज पर बनाया गया है।
-नारा है 'यूपी को ये साथ पसंद है, साइकिल और ये हाथ पसंद है, तरक्की की ये बात पसंद है।'
-रोड शो में भी इस तरह के गानों की धुन सुनाई दे रही है।
यह भी पढ़ें ... UP चुनाव में अखिलेश-राहुल के एक साथ आने पर बोले योगी आदित्यनाथ- ये वही दो बैलों की जोड़ी
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
-रोड शो के दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि मौका मिला तो काम किया है।
-प्रदेश को आगे बढाने काम हुआ है।
-एक एक काम का उदाहरण दे सकता हूं।
-दूसरे दलों ने अच्छे दिनों का वादा कर लाइन में लगा दिया।
-कितनी जाने गईं, कारोबार ठप हो गया, किसान-गरीब और गांव के लोग परेशान हुए।
-अब यही लोग लाइन में लगे तो बीजेपी को योगा सीखा देंगे।
-अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस-सपा का गठबंधन काम कर के दिखाएगा।
-साइकिल का साथ और हाथ है तो हम और आगे जाएंगे।
-जिन्होंने देश अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया उन्हें जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें ... राहुल-अखिलेश बोले- हम दोनों का मिलन गंगा-जमुना जैसा, यूपी में निकालेंगे विकास की सरस्वती
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मिलाना गंगा-जमुना की तरह है।
उन्होंने कहा कि यूपी में यह गठबंधन बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है।
राहुल ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को बताना चाहते हैं कि वो धर्म को लड़ा नहीं सकते।
राहुल ने कहा कि यूपी में अब विकास की आंधी आएगी।
राहुल ने कहा कि मोदी किसी की सुनते नहीं बस अपने मन की बात करते हैं।
अखिलेश यादव मोदी तरह नहीं मन की बात नहीं करते बल्कि वह आप के मन को बात सुनते हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए अखिलेश-राहुल के मेगा रोड शो की और फोटोज