आजम खान ने किया पीएम पर वार, बोले- गुजरात के गधों से हो रहा देश का नुकसान
बहराइच: समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि गुजरात के गधों से देश का नुकसान हो रहा है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह मुस्लिम विरोधी है, उसकी बातों पर ध्यान न दें। आजम खान ने यह बात शुक्रवार को जरवल कस्बे में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने सपा प्रत्याशी राम तेज यादव को जिताने की जनता से अपील की।
यह भी पढ़ें...गुजराती ‘गधे’ तो बहाना, PM ‘मोदी’ हैं निशाना: अखिलेश भैया बोले- बच्चन जी! ‘प्लीज डोंट डू दिस’
और क्या बोले आजम खान ?
-गुजरात में गधे ज्यादा रहते है। गुजरात के गधों से देश का नुकसान हो रहा है।
-पीएम मोदी जी गधों को दौड़ने दीजिए। सपा को यहां सरकार बनाने दीजिए।
-अगर वह सोचते हैं कि सिर्फ वही जनता के लिए काम करते हैं तो हम भी जनता के लिए 18 घंटे काम करते हैं।
-जनता को छलते नहीं। सुखदुख में सहभागी बनते हैं। लोग मुस्लिमों को देश छोड़ने का संदेश देते हैं।
-अगर मुस्लिम देश छोड़ देंगे तो साइकिल का पंचर कौन बनाएगा। सिंदूर और सुहाग की चूड़ी का निर्माण कौन करेगा।
-अगर सही सोच होती तो शहंशाह अपनी 97 साल की बूढ़ी मां को लाइन में न खड़ा करता।
यह भी पढ़ें...PM मोदी बोले- अखिलेश जी मैं तो बड़े गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं, आप क्यों घबरा रहे हो ?