भीम आर्मी प्रमुख ने दलितों के खिलाफ अत्याचार पर गुजरात सरकार को चेताया
आजाद उर्फ रावण ने कहा, ‘‘मैं गुजरात इसलिए आया हूं क्योंकि हाल में दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई है। ऐसा लगता है कि गुजरात में संविधान के प्रावधान लागू नहीं होते। नागरिकों को भेदभाव से बचाने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 को गुजरात सरकार ने हटा दिया है।’’;
अहमदाबाद: समाज के कुछ धड़े द्वारा दलितों की बारात रोके जाने की कुछ घटनाओं को लेकर गुजरात में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
ये भी देंखे:गोडसे को देशभक्त बताने पर भड़के PM मोदी, कहा- साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा
यहां संवाददाताओं से बात करते हुए आजाद ने कहा कि गुजरात में ‘जंगल राज’ कायम है क्योंकि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को संविधान प्रदत्त मूलभूत अधिकारों से वंचित किया गया है।
आजाद उर्फ रावण ने कहा, ‘‘मैं गुजरात इसलिए आया हूं क्योंकि हाल में दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई है। ऐसा लगता है कि गुजरात में संविधान के प्रावधान लागू नहीं होते। नागरिकों को भेदभाव से बचाने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 को गुजरात सरकार ने हटा दिया है।’’
उन्होंने कहा कि केवल बारात निकालने से ही नहीं रोका जा रहा बल्कि गुजरात में दलितों को मूंछ रखने और अपने नाम में सिंह लगाने के कारण भी जुल्म का सामना करना पड़ता है।
ये भी देंखे:अब सारा-कृति को छोड़ ‘जलेबी’ एक्ट्रेस को डेट कर रहें हैं, सुशांत सिंह राजपूत
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मंदिरों में जाने की इजाजत नहीं है। यह जंगल राज है। मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि दलित यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि सरकार जग जाए। ’’
भीम आर्मी के प्रमुख ने कहा कि वह गुजरात के हर उस गांव में जाएंगे जहां दलित दूल्हों की बारात को रोका गया।
(भाषा)