ध्रुवीकरण की तैयारी में BJP,दंगा आरोपी राणा करेंगे हिंदू वोट मैनेज

Update:2016-07-14 01:37 IST

मुजफ्फरनगरः यूपी चुनाव के करीब आते ही हर तरीके से वोट बटोरने की कोशिश में पार्टियां जुट गई हैं। इसके लिए दागियों का भी सहारा लिया जा रहा है। कांग्रेस ने जहां लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की बोटी-बोटी काटने का बयान देकर जेल गए इमरान मसूद को अपने यूपी अध्यक्ष राज बब्बर का डिप्टी बनाया है, वहीं, बीजेपी ने एक हाथ आगे रहते हुए मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों में से एक सुरेश राणा को उपाध्यक्ष बनाया है। इसे पश्चिमी यूपी में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की बीजेपी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

राणा पर क्या है आरोप?

-सुरेश राणा शामली के थानाभवन सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

-साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में राणा आरोपी हैं।

-उन पर सिखेड़ा थाने में 31 अगस्त और 7 सितंबर 2013 को केस दर्ज हुए थे।

-अभी बेल पर बाहर है राणा समेत बीजेपी के सभी आरोपी नेता।

और भी नेता हैं आरोपी

-बीजेपी के विधायक संगीत सोम भी दंगों के आरोपी हैं।

-उमेश मलिक और भारतेंदु पर भी दंगा भड़काने का आरोप लगा है।

-सुरेश राणा समेत सभी पर केस चल रहा है।

-सुरेश राणा और बाकी आरोपियों के वकील के मुताबिक पुलिस के पास किसी के खिलाफ सबूत नहीं है।

Tags:    

Similar News