गजब राहुल ! एक साल में पप्पू से बन गये अप्पू, कदमों तले रौंद डाला कमल
पीएम नरेंद्र मोदी का विजय अभियान 2018 के विधानसभा चुनावों में दम तोड़ चुका है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी से छत्तीसगढ़ और राजस्थान झटक लिया है। 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद कांग्रेस से सीधी लड़ाई में बीजेपी को पहली बार जोर का झटका लगा है।
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी का विजय अभियान 2018 के विधानसभा चुनावों में दम तोड़ चुका है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी से छत्तीसगढ़ और राजस्थान झटक लिया है। 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद कांग्रेस से सीधी लड़ाई में बीजेपी को पहली बार जोर का झटका लगा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश उसका मजबूत दुर्ग माना जाता रहा है। मध्य प्रदेश में भी लड़ाई गले तक आकर रुक गई है लेकिन बीजेपी यहां मुश्किल में नजर आ रही है।
ये भी देखें : 15 साल की ऊबन और गुस्से से छत्तीसगढ़ में आया ‘भाजपा से मुक्ति’ का जनादेश
आपको बता दें, कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी साढ़े चार सालों में कांग्रेस को एक-एक कर कई राज्यों से बेदखल करती रही थी। लेकिन आज के परिणाम उसे सोचने को मजबूर करने वाले हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी समय से जिस संजीवनी कि तलाश में थे वो उन्हें मिल चुकी है। संयोग देखिए आज ही के दिन 11 दिसंबर 2017 को राहुल पार्टी के अध्यक्ष बने थे।
ये भी देखें : क्या इसबार EVM के माथे से मिटेगा कलंक, लगता तो नहीं है
अभी देश के इन राज्यों में लहरा रहा है भगवा।
1-त्रिपुरा
2-यूपी
3-उत्तराखंड
4-हिमाचल
5-गोवा
6-मणिपुर
7-हरियाणा
8-गुजरात
9-झारखंड
10-महाराष्ट्र
11-असम
12-अरुणाचल
यहां हैं गठबंधन सरकारें
1-बिहार
2-सिक्किम