जेपी नड्डा होंगे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष
जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। दिल्ली में सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया।
नई दिल्ली: जगत प्रकाश नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। दिल्ली में सोमवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें...महिला नेता की पिटाई पर विधायक बलराम को बीजेपी ने नोटिस भेजा
बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह ने पांच साल तक पार्टी अध्यक्ष का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया। अब अमित शाह गृहमंत्री हैं इसलिए उन्होंने किसी और को अध्यक्ष का दायित्व देने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें...बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता की मालदा में मिली लाश, जो दो दिन पहले हुआ था लापता
संसदीय बोर्ड ने तय किया कि जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। इस बैठक के लिए बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और थावर चंद गहलोत बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं। बैठक में बीजेपी नेता जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें...बीजेपी के इस विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए ये सवाल