#CBIVsMamata : आजम खान ने जोड़ दिया हिंदू-मुस्लिम एंगल

पश्चिम बंगाल में सीबीआई ओर पुलिस के घमासान के बीच जिस तरह सीएम ममता बनर्जी के साथ विपक्ष कंधे से कंधा जोड़े खड़ा है। उससे सपा नेता आजम खान के घाव हरे हो गए हैं। खान ने कहा कि ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं, पूरा विपक्ष उनके साथ है।

Update: 2019-02-05 06:15 GMT
फ़ाइल फोटो

रामपुर: पश्चिम बंगाल में सीबीआई ओर पुलिस के घमासान के बीच जिस तरह सीएम ममता बनर्जी के साथ विपक्ष कंधे से कंधा जोड़े खड़ा है। उससे सपा नेता आजम खान के घाव हरे हो गए हैं। खान ने कहा कि ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं, पूरा विपक्ष उनके साथ है। लेकिन मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है, क्योंकि मैं मुसलमान हूं।

ये भी देखें ::#CBIVsMamata : राजीव की गिरफ्तारी से इंकार, 20 को सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब

क्या बोले आजम

आजम खान ने कहा, मेरे खिलाफ 250 मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन, मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है। ममता जी के साथ विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा है। क्योंकि वो 'दीदी' हैं और मेरे साथ लड़ने को कोई खड़ा नहीं है, क्योंकि मैं मुसलमान हूं।

आजम ने कहा, इस मसले को सुलाझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बंगाल जाना चाहिए और ममता से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा कर देश के प्रधानमंत्री को अपने बड़प्पन का परिचय देना चाहिए।

:ये भी देखें : CBI टीम को कोलकाता पुलिस को छोड़ा, ममता ने कहा- देश में इमरजेंसी से भी बुरे हालात

 

Tags:    

Similar News