लखनऊ: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का एलान हो चुका है। चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी(सपा) ने चुनाव प्रचार में भाग लेने वाले नेताओं के नाम तय कर लिए है।
इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का नाम शामिल है। आजम खां भी छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रचार भाग लेंगे। इनके साथ ही चुनाव प्रचार में यूथ ब्रिगेड के नेताओं को भी उतारा गया है।
यह नेता भी करेंगे प्रचार
निर्वाचन आयोग के सचिव को भेजे गए पत्र में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है, कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, छत्तीसगढ़ के प्रभारी तिलक यादव,प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तनवीर अहमद, समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति / जनजाति मोर्चा की प्रभारी खेमचंद कोली, उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व्यास जी गौंड, उत्तर प्रदेश के खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष जय किशन साहू, एमएलसी सुनील सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा कानपुर, अभिमन्यु गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष सोनभद्र, राम निहोर यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा फैजाबाद, राघवेंद्र सिंह उर्फ अनूप सिंह, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मिर्जापुर रोहित शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष गोरखपुर रजनीश यादव, एमएलसी राजपाल कश्यप और सपा नेता लौटन राम निषाद को चुनाव प्रचार के लिए अधिकृत किया है।
ये भी पढ़ें...शिवपाल यादव को मिला इस कट्टर समाजवादी नेता का साथ, सपा सांसद हुए बागी
ये भी पढ़ें...सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- CBI में झगड़ा हुआ है हम दो रोटी ज्यादा खा रहे हैं
ये भी पढ़ें...कलराज मिश्र बोले- सपा के अन्दर इतनी ताकत है तो बीजेपी को सत्ता से हटाये