सपा से डर लगता है ! केशव बोले- शिलान्यास का विश्व रिकॉर्ड समाजवादियों के नाम

सूबे की योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को खागा कस्बा में रेलवे ओवरब्रिज का किया लोकार्पण किया।;

Update:2017-09-27 01:47 IST

फतेहपुर: सूबे की योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को खागा कस्बा में रेलवे ओवरब्रिज का किया लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम के आने के पहले ही पुलिस प्रशासन ने सपा के कई कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर लिया था। उन्हें बीती रात से घर के बाहर निकलने नहीं दिया।

सपा खागा नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव व छात्र सभा के परवेज आलम को बीती रात में ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घरों में कैद करा दिया था। सरकारी तंत्र को यह भय सता रहा था कि कहीं सपा कार्यकर्ता डिप्टी सीएम के आने पर किसी तरह का विरोध न शुरू कर दें।

वहीं समाजवादी छात्र सभा के मीडिया प्रभारी परवेज आलम की मानें तो प्रशासन ने रात से ही उनको घर में कैद कर रखा है। कहीं आने जाने तक नहीं दिया गया और तो और बाकायदा एक पुलिसकर्मी तक को घर पर बैठा कर रखा है ताकि वह कहीं भी जा ना सकें। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सूबे की योगी सरकार सपा से डर गई है?

यह भी पढ़ें .... सपा अध्यक्ष पर अमर सिंह का वार, बोले- अखिलेश-राहुल की जोड़ी फिसड्डी

फतेहपुर जिले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीएचयू की घटना के मामले में दो टूक जवाब देते हुए कहा कि बीएचयू को सरकार राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देगी। जांच रिपार्ट आने के बाद जो भी मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही का मापदंड तय किया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खागा कस्बे में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा में सरकार की उपलब्धियों का भी बिंदुवार बखान किया।

यह भी पढ़ें .... कैसे रुके भ्रष्टाचार, जब डिप्टी CM ही कह रहे ‘खाओ, मगर दाल में नमक की तरह’

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछली सरकारों में बहुत करप्शन था। काम में तेजी भी नहीं थी। हमारी सरकार में काम पूरी तरह से पारदर्शिता के आधार पर हो रहे हैं। जिसका नतीजा जल्द ही सामने आ जाएगा। उन्होंने कानून व्यवस्था के मसले पर कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग किसी भी दशा में छोड़े नहीं जाएंगे। पीड़ित को न्याय देना सरकार की पहली प्राथमिकता में है। वहीं, उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिलान्यास करने का विश्व रिकॉर्ड समाजवादी पार्टी (सपा) के नाम है।

Tags:    

Similar News