25 किमी. सड़क रोज बनाएगा UP PWD, अगले साल 35​ किमी. का लक्ष्य : केशव

यूपी का लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) रोज 25 किमी. सड़क बनाएगा। विभाग का अगले साल प्रतिदिन 35 किमी. तक सड़क बनाने का लक्ष्य है।;

Update:2017-10-06 13:20 IST

लखनऊ : यूपी का लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) रोज 25 किमी. सड़क बनाएगा। विभाग का अगले साल प्रतिदिन 35 किमी. तक सड़क बनाने का लक्ष्य है। योगी सरकार आने के बाद कामों मे लापरवाही पर 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। 37 के विरूद्ध अनुशास​नात्मक कार्यवाही चल रही है। ये बात यूपी के डिप्टी सीएम और विभागीय मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सरकार के छह महीने पूरे होने पर विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देते हुए शुक्रवार (06 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस में कही।

मौर्या ने कहा कि उनकी सरकार परियोजनाओं का सिर्फ शिलान्यास ही नहीं, बल्कि उनके उद्घाटन की डेट भी तय करती है। सेतु निर्माण की करीब 86 परियोजनाएं पिछली सरकार के समय की हैं। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इनका उद्घाटन पिछली सरकार के पिताजी (मुलायम​ सिंह यादव सरकार) ने किया था। उन योजनाओं को भी हमारी सरकार में पूरा किया जा रहा है।

ऐसे रोकेंगे विभाग में भ्रष्टाचार

-केशव मौर्या ने कहा कि विभाग से भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए ई—टेंडरिंग व्यवस्था लागू की गई है।

-सड़कों की गुणवत्ता की जांच न्यूक्लियर गेज से कराया जाएगी ।

-​पूरे कामों का थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन कराया जाएगा।

-इससे कामों में अनियमितता पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें .... योगी सरकार ने गन्ना किसानों के साथ वो किया, जो आजादी से अभी तक नहीं हुआ !

आपराधिक छवि वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही

-केशव मौर्या ने कहा कि 6 बड़े ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है।

-एक बड़े ठेकेदार के विरूद्ध क्रिमिनल प्रोसिडिंग शुरू की गई है।

-एफआईआर दर्ज कराई गई है।

-इसकी जांच एसटीएफ से कराई जा रही है।

-19 अन्य ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के लिए भी नोटिस जारी की गई है।

-2 अन्य ठेकेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही शुरू की गई है।

और क्या कहा केशाव मौर्या ने ?

-केशव ने कहा कि 109 मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है।

-गड्ढा मुक्ति अभियान में लापरवाही के बाद एक अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई।

-जबकि 88 कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।

-गोरखपुर में दो राजमार्गों को जोड़कर 30 किलोमीटर का बाईपास बनाया जा रहा है।

-खाद्य प्रसंस्करण में नई तकनीक का प्रयोग का किया जा रहा है।

-यूपी में मेगा फूड पार्क के 7 प्रस्ताव केंद्र को भेजे हैं।

-जो सिनेमाघर बंद हैं उसे चालू करने के लिए योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें .... सपा से डर लगता है ! केशव बोले- शिलान्यास का विश्व रिकॉर्ड समाजवादियों के नाम

 

Tags:    

Similar News