मांझी को राजग और महागठबंधन नजर आने लगे हैं 'नागराज' और 'सांपराज'

राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राजग और नवगठित हागठबंधन की तुलना 'नागराज' और 'सांपराज' से की है। मांझी ने कहा, परंतु इतना जरूर कहा, देखिए, हम लोग कहते हैं न कि एक सांपराज होता है और एक नागराज होता है।

Update:2018-12-27 14:48 IST

पटना : राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राजग और नवगठित हागठबंधन की तुलना 'नागराज' और 'सांपराज' से की है। मांझी ने कहा, परंतु इतना जरूर कहा, देखिए, हम लोग कहते हैं न कि एक सांपराज होता है और एक नागराज होता है। नागराज के फूंफकारने से लोग मर जाते हैं और सांपराज अगर काट भी दे तो कहीं न कहीं मंत्र रहता है, जिससे आदमी बच जाता है।

ये भी देखें :हैप्पी वाला बड्डे सलमान खान! यहां जानें बजरंगी भाईजन के बारे में रोचक बातें

इससे पहले मांझी कह चुके हैं कि अगर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को सम्मानजनक सीट नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।

ये भी देखें :धर्म संसद में हो सकता है राममंदिर निर्माण की तिथि का ऐलान

आपको बता दें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा राजग छोड़ महागठबंधन में शामिल हुआ था।

 

Tags:    

Similar News