लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 93 नामांकन पत्र दाखिल

Update:2019-03-26 20:27 IST

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के द्वितीय चरण में आज नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर अब तक कुल 136 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें आज कुल 93 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी आज यहां दी।

प्रथम चरण में 49 नामांकन पत्र निरस्त किये गये

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में आज नामांकन के अंतिम दिन कुल 93 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें आज हुए नामांकन में नगीना (बिजनौर) 5, अमरोहा (अमरोहा) 12, बुलन्दशहर (बुलन्दशहर) 8, अलीगढ़ (अलीगढ़) 14, हाथरस (हाथरस) 6, मथुरा (मथुरा) 17, आगरा सुरक्षित (आगरा) 14 तथा फतेहपुर सीकरी (आगरा) में 17 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार दूसरे चरण के लिए नगीना में कुल 9 नामांकन पत्र, अमरोहा 15, बुलन्दशहर 13, अलीगढ़ 20, हाथरस 11, मथुरा 25, आगरा सुरक्षित 18 तथा फतेहपुर सीकरी में कुल 25 नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने दाखिल किये हैं।

Tags:    

Similar News