राज ठाकरे की 'हिंदू पॉलिटिक्स': पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोलेंगे आज हल्ला

सीएए- एनआरसी के विरोध के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रविवार को अवैध पाकिस्तानियों और बांग्लादेशी घुसपैथियों को भारत से बाहर निकालने के लिए रैली निकालेंगे।

Update:2020-02-09 12:13 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को अवैध पाकिस्तानियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरेंगे। वहीं बाहरी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग करते हुए जुलूस निकालेंगे। बता दें कि यह जुलूस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के नेतृत्व में निकाला जाना है। मनसे ने एक बार फिर अपने हिन्दुत्ववादी रुख को तेज करते हुए सीएए और एनआरसी की कड़ी में नई मुहीम जोड़ दी। बता दें कि मनसे के जुलूस में राज ठाकरे के साथ ही उनके बेटे अमित ठाकरे भी होंगे।

मनसे निकालेगा आज जुलूस:

एक ओर देश में सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा है तो वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रविवार को अवैध पाकिस्तानियों और बांग्लादेशी घुसपैथियों को भारत से बाहर निकालने के लिए रैली निकालेंगे। हालाँकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह जुलूस सीएए-एनआरसी-एनपीआर (CAA-NRC-NPR) के समर्थन में नहीं है, बल्कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: शोक में डूबी BJP: RSS को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज शख्स का हुआ निधन

इस मोर्चे में मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, यह जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होगा, जो मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा। यहां मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज ठाकरे और अमित ठाकरे भी जुलूस में शामिल:

राज ठाकरे की अध्यक्षता में निकाले जाने वाले इस जुलूस में उनके बेटे अमित ठाकरे भी शामिल होंगे। वहीं पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में अमित ठाकरे को पिछले हफ्ते मनसे के महाधिवेशन में 'नेता' के रूप में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: शहीद हुआ भारतीय जवान, तो सेना ने पाकिस्तान का कर दिया ये हाल

मोर्चे पर मनसे की ये बड़ी तैयारी:

पार्टी ने इस मोर्चे के प्रचार के लिए टीजर लॉन्च किया है। इस टीजर में कहा गया, 'भारत मेरा देश है। सभी भारतीय मेरे भाई और बहन हैं, लेकिन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे भाई-बहन नहीं हैं। वे भारतीय नहीं हैं।'

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

पार्टी के जुलूस को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। जुलूस मार्ग पर स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।' वहीं भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी और ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मनसे को मुस्लिम बहुल दक्षिण-मध्य मुंबई में मोहम्मद अली रोड से जुलूस निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें: खूंखार किम जोंग की इकलौती बहन: शादी के लिए रखी अजीबो-गरीब शर्त

Similar News