चाय पर नहीं अब सांसदों के साथ पीएम करेंगे डिनर पर चर्चा, लंबा चलेगा सिलसिला
हाल में ही मिली विधानसभा चुनावों में हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पार्टी सांसदों से मिलेंगे और सरकार से जुड़े फीडबैक लेंगे। मुलाकातों का सिलसिला बृहस्पतिवार से आरंभ होगा और 3 जनवरी तक पार्टी के सभी सांसदों से मिलेंगे।
नई दिल्ली: हाल में ही मिली विधानसभा चुनावों में हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में पार्टी सांसदों से मिलेंगे और सरकार से जुड़े फीडबैक लेंगे। मुलाकातों का सिलसिला बृहस्पतिवार से आरंभ होगा और 3 जनवरी तक पार्टी के सभी सांसदों से मिलेंगे। पीएम से मिलने के लिए पार्टी ने सांसदों से पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है।
ये भी देखें :मनमोहन सिंह का PM मोदी पर तंज, कहा- मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से डरे
कैसे कब और कहां होगी मुलाकात
पीएम मोदी 20 तारीख को हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड के सांसदों से मिलेंगे। जबकि 26 को पश्चिमी और मध्य यूपी के सांसदों के साथ होंगें वहीं 27 को पूर्वी यूपी और बिहार के सांसदों से बातचीत करेंगे। 28 को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सांसदों से 6-8 बजे तक इसके बाद तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के सांसदों से 8-10 बजे के बीच चर्चा होगी। गुजरात के सांसदों से 2 जनवरी को मुलाकात होगी। 3 जनवरी को राजस्थान, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के सांसदों से चर्चा करेंगे।
ये भी देखें : गवर्नेंस के कांग्रेस और कम्युनिस्ट मॉडल करप्शन के मॉडल हैं: पीएम नरेंद्र मोदी
चाय नहीं डिनर पर होगी चर्चा
इस दौरान पीएम डिनर पर चर्चा करेंगे। पार्टी की ओर से सभी सांसदों से कहा गया है कि वो केंद्र, राज्य तथा अपने संसदीय क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट और सुझाव लेकर ही आएं।