मेघालय : खदान में फंसे खनिकों को लेकर राहुल ने PM पर साधा निशाना
राहुल ने लिखा, 15 खनिक पानी से भरे कोयले के खदान में दो हफ्तों से सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, पीएम बोगीबील पुल पर कैमरे के सामने पोज देने के लिए इठला कर चल रहे हैं। उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए उच्च दबाव वाले पंपों की व्यव्स्था करने से इंकार कर दिया है।
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो हफ्ते से मेघालय की एक खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने के लिए जरूरी सहायता मुहैया नहीं कराने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
ये भी देखें :मायावती: नोएडा के पार्क में नमाज पढने पर पाबंदी का सरकारी फरमान एकतरफा
देखिए राहुल का ट्वीट
राहुल ने लिखा, 15 खनिक पानी से भरे कोयले के खदान में दो हफ्तों से सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, पीएम बोगीबील पुल पर कैमरे के सामने पोज देने के लिए इठला कर चल रहे हैं। उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए उच्च दबाव वाले पंपों की व्यव्स्था करने से इंकार कर दिया है।
प्रधानमंत्री, कृपया खनिकों को बचाइए।
ये भी देखें :श्रीराम को ठंड लगती है, इसलिए उनको PMAY घर मिलना चाहिए : बीजेपी सांसद
अभीतक क्या हुआ
एनडीआरएफ खराब दृश्यता की वजह से किसी का भी पता लगाने में नाकाम रही है।
खनिक 13 दिसंबर को पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों में पानी से भरे कोयले के खदान में फंस गए थे। एनडीआरएफ की टीम उन्हें बचाने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन 370 फीट गहरे खदान में पानी का स्तर बढ़ने से राहत कार्यो में दिक्कत हो रही है।