बहुत करारा: प्रियंका गाँधी के नहले पर, यूपी पुलिस का दहला...

कांग्रेस पार्टी की नयी नवेली नेता, अरे वही! जो कि बिना राजनीति सीखे ही राजनीतिक सियासत में कूद गयी थी और यूपी में कांग्रेस का बेडागर्क कर दिया।;

Update:2019-06-29 13:32 IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की नयी नवेली नेता, अरे वही! जो कि बिना राजनीति सीखे ही राजनीतिक सियासत में कूद गयी थी और यूपी में कांग्रेस का बेडागर्क कर दिया।

आजकल वो लोगों के अन्दर कमियां निकालती नज़र आ रहीं हैं। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं, राहुल की बहन, सोनिया की बेटी और किसानों के मसीहा राबर्ट वाड्रा की पत्नी, प्रियंका गाँधी वाड्रा की।

जिनको इस लोकसभा चुनाव में यूपी कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था और उनसे उम्मीदें थी कि वो पार्टी को एक नये मुकाम तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाएंगी पर ऐसा तो कुछ हो ना सका और कांग्रेस पार्टी का हाल सबके सामने है।

यह भी पढ़ें.... कांग्रेस को प्रियंका से अब भी करिश्मे की उम्मीद, बन रही रणनीत

लेकिन प्रियंका को उससे फर्क नहीं पड़ता और उन्होंने यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट कर दिया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?’



तो इस ट्वीट का जवाब देते हुए यूपी पूलिस ने भी एक ट्वीट किया और अपने काम का पूरा चिट्ठा सामने रख दिया। यूपी पुलिस ने लिखा- ‘गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं। रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति ज़ब्त की गयी है डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है’



यूपी पुलिस के जवाब के बाद प्रियंका का कोई ट्वीट सामने नहीं आया। जिससे ये कहना तो बनता ही है, कि ‘प्रियंका गाँधी के नहले पर, यूपी पुलिस का दहला...’

Tags:    

Similar News