पुलवामा हमले की साजिश के आरोपी को मिली ज़मानत, कांग्रेस ने उठाए सवाल
पुलवामा हमले के एक आरोपी को जमानत दे दी गई है। एक वेबसाइट के हवाले से ये खबर आई है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और इसको 'देशद्रोह' भी बता दिया।;
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के एक आरोपी को जमानत दे दी गई है। एक वेबसाइट के हवाले से ये खबर आई है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और इसको 'देशद्रोह' भी बता दिया।
खुद एनआईए ने स्पष्टीकरण जारी करके कहा कि जिसका जिक्र किया जा रहा है, वह व्यक्ति पुलवामा मामले का आरोपी नहीं है। जिस वेबसाइट की खबर से कांग्रेस ने हमला बोला, उसने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए खबर में सुधार किया है।
इससे पहले कानून से जुड़े मुद्दों की रिपोर्टिंग करने वाली एक वेबसाइट ने कोर्ट ऑर्डर के आधार पर खबर लिखी कि पुलवामा हमले की साजिश के आरोपी को जमानत दे दी गई है। हालांकि, इस कोर्ट ऑर्डर में भी पुलवामा हमले का जिक्र कहीं नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी वेबसाइट पर डाले गए कोर्ट ऑर्डर को लेकर ट्वीट किया और सरकार पर हमला बोला।
ये भी पढ़ें...#PulwamaAttack- पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
सुरजेवाला ने सवाल उठाए लेकिन खुद ही फंस गए
रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, 'पुलवामा उग्रवादी हमले के दोषी को ज़मानत, क्योंकि नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी (NIA) ने न तो सबूत इकट्ठे किए और न ही आरोपपत्र दायर किया। पुलवामा हमले पर राजनीतिक रोटियां सेक ली, सरकार भी बना ली, अब देश व शहीदों के बलिदान की मोदी सरकार को कहां परवाह! ये देशद्रोह नहीं तो क्या है?'
इस तरह के गंभीर आरोप पर एनआईए ने भी स्पष्टीकरण जारी किया। एनआईए ने कहा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि स्पेशल एनआईए कोर्ट (नई दिल्ली) ने पुलवामा हमले के आरोपी यूसुफ चोपन को जमानत दे दी है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यूसुफ चोपन कभी भी पुलवामा केस में आरोपी नहीं था।'
चीन ने गृह मंत्री अमित शाह के इस कदम का किया विरोध, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एनआईए ने जारी किया स्पष्टीकरण, वेबसाइट ने भी सुधारी गलती
एनआईए ने आगे कहा, 'यूसुफ और छह अन्य लोगों के साथ जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर साजिश करने के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इसमें आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी।
जांच के दौरान जैश के सात आदमी गिरफ्तार किए गए। सबूतों के अभाव में यूसुफ के खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं की गई। इसलिए यूसुफ को जमानत दे दी गई।'
एनआईए के मुताबिक, एनआईए कोर्ट ने 12 फरवरी 2020 को यूसुफ को जमानत दी थी। हालांकि, पुलवामा के डीएम के आदेश पर पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीएसए) के तहत यूसुफ को कोट भगवाल जेल में भेज दिया गया है। एनआईए ने यह भी कहा है कि वह पारदर्शी और ईमानदार जांच प्रक्रिया अपनाती है।
वहीं, जिस वेबसाइट के कोर्ट ऑर्डर का जिक्र रणदीप सुरजेवाला ने किया है, उसने खुद अपनी गलती स्वीकार करते हुए वेबसाइट पर डाली गई खबर को एडिट कर दिया है। वेबसाइट ने अब अपनी खबर में लिखा है कि 'जैश-ए-मोहम्मद केस के आरोपी को बरी किया गया'।
#Paid Media Cant Pull Salman Down: सोशल मीडिया पर सपोर्ट में उतरे फैंस