चल पड़ी राहुल एक्सप्रेस, पीएम अभी भी सो रहे हैं, लेकिन हम उन्हें जगा देंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में मिली जीत से गदगद हैं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले और अधिक धारदार कर दिए हैं। किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल ने ट्वीट किया, कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लंबी नींद से जगा दिया है।
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनावों में मिली जीत से गदगद हैं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले और अधिक धारदार कर दिए हैं। किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल ने ट्वीट किया, कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लंबी नींद से जगा दिया है। पीएम अभी भी सो रहे हैं। हम उन्हें भी जगा देंगे।
आपको बता दें, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही सीएम कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे।
कांग्रेस ने 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का एलान किया था। राहुल ने वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
बीजेपी की राज्य सरकारें दबाव में
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने जहां किसानों की कर्ज माफी का एलान किया, वहीं गुजरात में सरकार ने किसानों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं।