राजस्थान में CM पद को लेकर घमासान जारी, गहलोत के नाम पर राजी नहीं पायलट

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ कमान संभालने वाले हैं। कमलनाथ 17 दिसंबर को लाल परेड ग्राउंड में सीएम की शपथ लेंगे।

Update: 2018-12-14 05:50 GMT

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ कमान संभालने वाले हैं। कमलनाथ 17 दिसंबर को लाल परेड ग्राउंड में सीएम की शपथ लेंगे। वहीँ, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कमान संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथ, गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ किया काम

उधर, राजस्थान की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान जारी है। दरअसल, सचिन पायलट अशोक गहलोत के नाम पर राजी नहीं हैं। पायलट ने पीएम मोदी की जाति बताकर राहुल के सामने अपनी दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें: राफेल पर मोदी सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- खरीद प्रक्रिया में विशेष कमी नहीं

राहुल ने खडग़े सहित कई नेताओं से मंत्रणा की है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं की दोपहर तक राजस्थान के सीएम का ऐलान हो जाएगा क्योंकि पायलट राहुल से मिलने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: MP की कमान संभालेंगे कमलनाथ, आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर आएगा फैसला

Tags:    

Similar News