सत्ता का संग्राम: गहलोत सरकार के लिए खुशखबरी, पायलट की उम्मीदों पर फिरा पानी

जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर विधायकों ने कहा कि हम लोग अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए थे।

Update: 2020-07-12 16:46 GMT

जयपुर: रविवार की शाम को राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को थोड़ी राहत देने वाली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तमाम आरोप- प्रत्यारोप और सियासी उठापठक के बीच राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को आज तगड़ा झटका लगा है। ये झटका उस वक्त लगा जब सचिन पायलट के दोस्त और विधायक दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा ने बयान सामने आया।

राजस्थान में खतरे में सीएम की कुर्सी, पायलट के समर्थन में उतरे सिंधिया

पायलट के दोस्तों ने कही ये बड़ी बात

उनके तीनों दोस्तों ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में हैं। ये तीनों विधायक दिल्ली में ही थे।

तीनों विधायकों ने कहा कि सचिन पायलट से पिछले दो दिनों में हमारा कोई सम्पर्क नहीं हुआ है।

जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर विधायकों ने कहा कि हम लोग अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए थे।

तीनों विधायकों ने जिस तरह से खुलकर अशोक गहलोत का समर्थन किया है उससे गहलोत को थोड़ी ख़ुशी मिलेगी, क्योंकि यह तीनों विधायक सचिन पायलट के जिगरी यार बताये जाते हैं। बताते चले की सचिन पायलट भी अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में हैं।

 

सिंधिया की राह पर पायलट: एमपी की तरह गिर सकती है राजस्थान सरकार

बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप

सचिन पायलट से खिंचतान के बाद अशोक गहलोत की सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है।

गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राजस्थान में उनकी सरकार गिराने के लिए साजिश रच रही है।

अब खबर ये आ रही है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल से बात की है और अपना दुःख दर्द उनके आगे बयाँ किया है।

राजस्थान में गिर सकती है गहलोत सरकार! सीएम की कुर्सी पर संकट बढ़ा

 

 

 

Tags:    

Similar News