शिवपाल का राजभर को जवाब: वह भाजपा के वजह से जीते हैं, भाजपा के एजेन्ट वह हैं-हम नहीं
बाराबंकी: समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर को उन्ही की भाषा में जवाब दिया। शिवपाल यादव आज बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह में नव दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बसपा प्रमुख का बँगला दिए जाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि वह इसके हकदार थे कोई नया काम सरकार ने नहीं किया है।
यह भी पढ़ें— शिवपाल और अपर्णा के एक मंच पर आने से कन्नौज संसदीय सीट पर दिखा असर
बाराबंकी के नवीन मण्डी में आज भारतीय किसान यूनियन ने लगभग डेढ़ सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह का आयोजन किया। किसान यूनियन का यह आठवाँ आयोजन था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और नवगठित समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर को उन्ही की भाषा में जवाब दिया।
राजभर पहली बार चुनाव जीत कर आये हैं
ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल सिंह यादव पर योगी सरकार की मेहरबानी पर कहा था कि शिवपाल यादव भाजपा के ही एजेण्ट हैं। राजभर को जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजभर पहली बार चुनाव जीत कर आये हैं और भाजपा के सहयोग से जीत कर आये हैं इस लिए भाजपा के एजेन्ट राजभर हैं। हमारा तो सदा ही भाजपा का विरोध रहा है।
शिवपाल को बसपा प्रमुख का आलिशान बँगला दिए जाने से नाराज़ राजभर को जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है मैंने खुद आवेदन किया था और मैं वरिष्ठता के नाते इसका हकदार भी था। मुझसे बहुत से लोग मिलने आते हैं तो छोटे बंगले से उनका काम नहीं चल सकता था इस लिए उन्हें टाइप 6 का मकान दिया गया है। प्रदेश में बहुत से लोगों को टाइप 6 का मकान मिला हुआ है।
वर्तमान सरकार से जनता ऊब चुकी है
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार से जनता ऊब चुकी है इस लिए भाजपा को हटाने के लिए हमने समाजवादी सेकुलर मोर्चे का गठन किया है। सामान विचारधारा वाले दलों को इकट्ठा करके हम भाजपा को सत्ता से दूर करेंगे। हम समाजवादी सेकुलर लोग हैं इसे लिए समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाया है।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार पहले से बहुत ज्यादा बढ़ा है। आज थाना हो , तहसील हो ,जिलाधिकारी का आफिस हो या एसपी-एसएसपी का आफिस हो हर तरफ भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है जबकि भाजपा भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर सत्ता में आयी थी।