PM मोदी की नीयत पर कोई मां का लाल नहीं उठा सकता सवाल: राजनाथ सिंह

राफेल मामले पर गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं। इस बारे में सदन को रक्षा मंत्री सब कुछ बता चुकी हैं, फिर भी राहुल गांधी इस मामले पर भ्रम फैला रहे हैं।

Update: 2019-02-09 12:26 GMT

पटना: पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें मैं वर्षों से जानता हूं। हमने साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोप जो लगाना हो लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम कम किया, काम अधिक किया और उनको और काम करना चाहिए, लेकिन कोई मां का लाल अंगुली उठाकर उनकी नीयत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता।

ये भी पढ़ें...संसद : राजनाथ सिंह का बयान – 84 में जो हुआ वो सबसे बड़ी लिंचिंग थी

राफेल मामले पर गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं। इस बारे में सदन को रक्षा मंत्री सब कुछ बता चुकी हैं, फिर भी राहुल गांधी इस मामले पर भ्रम फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकी जा रही है, ये सही नहीं है। हमारी सरकार ने विदेश में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। मोदी के नेतृत्व में 10 वर्ष में हम प्रगतिशील देशों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।जनता को सभी के सरकार का मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति के खोये हुए चरित्र को हम हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें...NRC को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र स्थापित करने के लिए जन सहभागिता को सुनिश्चित किया है। हम लोग घोषणापत्र के बजाय संकल्प पत्र के जरिए देश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।

गृह मंत्री तीन दिवसीय कृषि कुंभ का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद वे समस्तीपुर के दलसिंहसराय के लिए रवाना हो गए, जहां वे शक्ति केंद्र की बैठक में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और खगड़िया लोकसभा के शक्ति केंद्रों के प्रभारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर छुए गुरू के पैर, कहा- संस्‍कार ही हमारी पूंजी

Tags:    

Similar News