शिवपाल का रोड शो: दिग्‍गजों का दावा- ये है राजनैतिक इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो

Update:2018-10-14 15:33 IST

इटावा: समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व उनके पुत्र व पीसीएफ चैयरमेन आदित्य यादव ने रविवार को रोड शो निकाला। यह रोड शो इटावा के आईटीआई चौराहे से टूंडला तक निकाला जा रहा है। शिवपाल के इस रोड शो में मोर्चे के हजारों समर्थक अपने वाहनों के साथ मौजूद हैं।

 

जगह-जगह हुआ स्‍वागत

 

यूपी के राजनैतिक इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा रोड शो माना जा रहा है। शिवपाल सिंह इस रोड शो के माध्यम से अपने विरोधियों को अपना मजबूत जमीनी आधार दिखा रहे हैं। समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का इटावा जसवन्तनगर समेत कई जगह रास्ते मे लोगो ने जमकर स्वागत किया। इटावा से लेकर फिरोजाबाद तक निकाले जा रहे इस रोड शो के जरिये शिवपाल यादव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव की लोकसभा सीट पर सेंध लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

Tags:    

Similar News