शिवराज का सवाल- कौन चलाएगा सरकार, कमलनाथ या नेता

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार बनने लेकिन मंत्रियों के विभागों का अभीतक बंटवारा न हो पाने पर हमला किया। उन्होंने कहा, विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान से पता ही नहीं चल पा रहा है कि सरकार कौन चलाएगा।

Update:2018-12-28 10:47 IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार बनने लेकिन मंत्रियों के विभागों का अभीतक बंटवारा न हो पाने पर हमला किया। उन्होंने कहा, विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान से पता ही नहीं चल पा रहा है कि सरकार कौन चलाएगा। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की शपथ तो हो गई, लेकिन विभाग अब तक तय नहीं हुए हैं। बिना विभाग तय हुए, कैबिनेट की बैठकें हो रही हैं। मंत्री तय हो गए, तो अब विभागों के लिए पार्टी में रस्साकशी और मारकाट मची है। हर नेता कहता है, मेरे मंत्री को ये विभाग चाहिए। इसी खींचतान के चलते अब तक विभाग तय नहीं हो सके।

ये भी देखें : बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए

उन्होंने कहा, विभाग बंटे बिना कैबिनेट हो रही है, प्रदेश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। यदि ऐसा ही चलता रहा, तो सरकार कौन चलाएगा? मुख्यमंत्री चलाएंगे या उनके पीछे से अलग-अलग गुटों के नेता? या फिर वे मंत्री चलाएंगे, जिनकी डोर अलग-अलग नेताओं के हाथ में है। जब इतने सारे लोग सरकार को नियंत्रित करेंगे, तो सरकार कैसे चलेगी?

ये भी देखें : ईडी ने 2,600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में वडोदरा की कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया

उन्होंने कहा कि मंत्रियों को जल्द ही विभाग दिए जाने चाहिए और सरकार को तेजी से काम करना चाहिए।

पूर्व सीएम ने कहा, हम चाहते हैं कि प्रदेश में विकास की निरंतरता बनी रहे, कल्याणकारी योजनाएं चालू रहें, कांग्रेस ने जनता को जो वचन दिए हैं, उन्हें निभाया जाए, लेकिन जो चल रहा है, उसे देख मैं चितित हूं। पहले उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री की शपथ के बाद मंत्री तत्काल तय होंगे और शपथ हो जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ के बीच में जो अंतराल आया, वह चिंता का विषय है। मंत्री तय करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन इस सरकार में मुख्यमंत्री मंत्री नहीं बना रहे, बल्कि अलग-अलग गुटों के नेता मंत्री बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News