Etawah News: शिवपाल का बीजेपी पर हमला, कहां 2024 में जनता बीजेपी को सिखाएगी सबक

Etawah News: उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार से काफी परेशान है जब से यूपी में सरकार बनी है तब से महंगाई बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और इस महंगाई बेरोजगारी का सबक यूपी की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर सिखाएगी।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-01-24 19:06 IST

Etawah News (Social Media)

Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार से काफी परेशान है जब से यूपी में सरकार बनी है तब से महंगाई बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और इस महंगाई बेरोजगारी का सबक यूपी की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जरूर सिखाएगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी शिवपाल ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा और कहा केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले हैं, हमारे मैनपुरी में लोकसभा के उपचुनाव में केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने आए थे और जनता ने उनको सबक सिखा दिया और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर शिवपाल ने जताई नाराजगी

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है वह उनका निजी बयान है इसका पार्टी से कोई भी लेना देना नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नाराज है और हम भी उनके बयान से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम, भगवान कृष्ण के रास्तों पर चलने वाले हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके बताए हुए रास्तों पर नहीं चलते हैं वह हमेशा झूठ ही बोलते हैं।

Tags:    

Similar News