यूपी चुनाव: पेड न्यूज पर निगरानी के लिए टीम गठित, सोशल मीडिया कंटेंट पर भी रहेगी नजर

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह ने शुक्रवार (27 जनवरी) को बताया कि पेड न्यूज के मामलों को देखने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तक के कंट्रोल रूम में कुल 30 टीवी के जरिए चुनावी कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया के कंटेंट पर भी नजर जाएगी।

Update: 2017-01-27 15:37 GMT

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह ने शुक्रवार (27 जनवरी) को बताया कि पेड न्यूज के मामलों को देखने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तक के कंट्रोल रूम में कुल 30 टीवी के जरिए चुनावी कार्यप्रणाली पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया के कंटेंट पर भी नजर जाएगी।

ये है पांच सदस्यीय टीम

पेड न्यूज के मामलों को देखने के लिए जिन पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है उसमें डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी, एसडीएम सदर राज कलमल यादव, सहायक निदेशक पत्र सूचना शाखा लखनऊ सुधीर पांडे , फ्रीलान्स जर्नलिस्ट मुदित माथुर और डिस्ट्रिक्ट इनफाॅर्मेशन ऑफिसर दिनेश कुमार गर्ग शामिल हैं।

बता दें कि यूपी में तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी। इसी के मद्देनजर शुक्रवार (27 जनवरी) को 7 उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

तीसरे चरण में 69 सीटों पर होंगे चुनाव

इस चरण में राज्य के 12 जिलों में चुनाव होंगे। ये जिले हैं फरुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर।

नोटिफिकेशन: 24 जनवरी

नॉमिनेशन की तारीख: 31 जनवरी

स्क्रूटनी ऑफ नॉमिनेशन: 2 फरवरी

विदड्रॉल नॉमिनेशन: 4 फरवरी

चुनाव: 19 फरवरी

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-लखनऊ पूर्वी से निर्दलीय मनीषा त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल किया।

-लखनऊ मध्‍य से हसीन खान ने नामांकन दाखिल किया।

-सरोजनीनगर से बसपा के शिव शंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

-लखनऊ उत्तर से निर्दलीय संजय सिंह राणा ने नामांकन दाखिल किया।

-लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से रामकुमार वाल्मीकि ने नामांकन किया।

-लखनऊ कैंट से समाज सेवक पार्टी के रजनीकांत दुबे ने नामांकन किया।

-लखनऊ उत्‍तर से राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के मनोज कृष्‍ण श्रीवास्‍तव ने नामांकन किया।

नामांकन के लिए आए थे 10 लोग

-नामांकन के लिए 10 लोग आए थे, जिसमें 3 लोगों को बैंक अकाउंट की डिटेल न देने के कारण वापस भेज दिया गया।

-इनमें सरोजनीनगर से रामदुलार सिंह, लखनऊ पूर्व से आरडी शुक्ला और बख्शी का तालाब (बीकेटी) से सीपीआई (एम) के छोटे लाल रावत शामिल हैं।

-वहीँ बीजेपी से बागी मनोज गुप्ता भी बीकेटी से नामांकन पत्र लेने पहुंचे।

-इसके अलावा विधायक रेहान नईम ने भी नामांकन पत्र लिया है।

कितने नामांकन पत्र लिए गए

-बीकेटी: 11

-सरोजनी नगर: 7

-लखनऊ उत्तर: 9

-कैंट: 7

-लखनऊ पूर्व: 8

-लखनऊ पश्चिम: 4

-लखनऊ मध्य: 6

-मोहनलालगंज: 3

-मलिहाबाद: 5

प्रशासन के लिए होगी कड़ी चुनौती

-शनिवार (28 जनवरी) और रविवार (29 जनवरी) को नामांकन नहीं होगा।

-इस लिहाज से सोमवार (30 जनवरी) और मंगलवार (31 जनवरी) का दिन प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होने वाला है।

-बता दें कि अभी तक कैंट सीट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव समेत कई दिग्गजों ने नामांकन नहीं किया है।

Tags:    

Similar News