तेजप्रताप को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जहां बिहार और देश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए जोर लगाए हैं। वहीं उनसे उनका अपना घर ही नहीं संभल रहा है। लालू के लाल तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच वर्चस्व की जंग अब जमीन पर आ गई है।

Update: 2019-04-03 05:03 GMT

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जहां बिहार और देश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए जोर लगाए हैं। वहीं उनसे उनका अपना घर ही नहीं संभल रहा है। लालू के लाल तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच वर्चस्व की जंग अब जमीन पर आ गई है। तेजप्रताप बागी हो गए हैं। इसके बाद तेजप्रताप यादव को अज्ञात नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है।

ये भी देखें : यूएई ने सीआरपीएफ कैंप पर हमले के साजिशकर्ता निसार अहमद को सौंपा

उन्होंने पटना स्थित सचिवालय थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : बेंगलुरू में शाह ने रोड शो के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन

आपको बता दें, तेजप्रताप ने आरजेडी के अंदर ही 'लालू-राबड़ी मोर्चा' खड़ा कर दिया है। ये मोर्चा निर्दलीय उम्मीदवार उतरेगा।

Tags:    

Similar News