मौके पर चचा शिवपाल ने मारा चौका, दे डाली भतीजे को चेतावनी, मान जाओ वर्ना

Update:2017-07-29 16:15 IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के 2 विधान परिषद सदस्यों के इस्तीफे के बाद पार्टी में हडकंप मच गया है, पार्टी नेताओं की माने तो गद्दारों की पहचान का काम शुरू हो गया है, और वो पार्टी छोड़ें इससे पहले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा। वहीँ अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचा शिवपाल सिंह यादव इसे पार्टी के लिए खतरनाक संकेत बता रहे हैं। शिवपाल ने भी लगे हाथ भतीजे को नाप दिया, और कहा कि पार्टी में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता नेताजी (पार्टी में सभी मुलायम सिंह यादव को यही बुलाते हैं) के अपमान से नाराज है। अभी भी मौका है, जब अखिलेश पार्टी का नेतृत्व नेता जी को सौंप दें। तभी स्थितियां बेहतर होंगी, वरना हालात बदतर होते जाएंगे। फिर अफसोस जताने का अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा।

ये भी देखें:राजनीतिक अवसरवादिता! अखिलेश पहले ही मांग चुके थे बुक्कल नवाब से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अखिलेश पार्टी के हित में नेताजी को नेतृत्व सौंप देते हैं तो सभी लोग मिलकर पार्टी को संभालने का काम करेंगे। मैं आज दिल्ली में नेताजी से मुलाकात करूंगा। हमें उम्मीद है अगर परिवार एक हो जाये तो सब ठीक हो जायेगा।

पूर्व मंत्री ने कहा आज मधुकर जेटली मिलने आये थे। हमसे काफी देर बात हुई फिर उन्होंने इस्तीफा न देने का निर्णय ले लिया। अब हम उनके साथ दिल्ली जाकर नेताजी से मिलने वाले हैं।

ये भी देखें: बीजेपी से डरे गुजरात के 44 कांग्रेस विधायकों का बेंगलुरु के पास रिसॉर्ट में डेरा

उन्होंने कहा यदि अखिलेश नेता जी पार्टी सौंप देते हैं तो हम सब मेहनत करेंगे परिवार एक हो जाएगा फिर सरकार बनेगी, सरकार बनने पर हमेशा सीएम अखिलेश यादव ही होंगे। हमें भरोसा है कि अखिलेश हमारी बात मानेंगे।

बीजेपी में शामिल होने की खबर पर शिवपाल ने कहा. कि हम किसी भी कीमत पर भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News