रास चुनावः निर्विरोध निर्वाचित हुए दसों प्रत्याशी, बजाज को झटका
निर्वाचित सदस्यों में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीजर शेखर, यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल, समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी और गीता शाक्य तथा सपा के प्रो रामगोपाल यादव तथा बसपा के नेषनल कोआर्डिनेटर रामजी गौतम शामिल हैं।
लखनऊ: यूपी की रिक्त होने वाली राज्यसभा की दस सीटों पर आज भाजपा के आठ के अलावा समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के एक-एक प्रत्याशी को उच्च सदन का सदस्य घोषित कर दिया गया। नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन होने के कारण इन सभी प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।
ये भी पढ़ें:Gold में लगातार गिरावट: चांदी में चमक बरकरार, जानें क्या है कीमत
निर्वाचित सदस्यों में भाजपा की ओर से ये लोग शामिल
निर्वाचित सदस्यों में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीजर शेखर, यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल, समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी और गीता शाक्य तथा सपा के प्रो रामगोपाल यादव तथा बसपा के नेषनल कोआर्डिनेटर रामजी गौतम शामिल हैं।
इस सीटों पर कार्यकाल 25 नवम्बर को खत्म हो रहा है
इस सीटों पर कार्यकाल 25 नवम्बर को खत्म हो रहा है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज ने भी पर्चा भरा था लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के समय कुछ तकनीकी खामियों के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद वाराणसी के रहने वाले व्यापारी प्रकाश बजाज ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश बजाज की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि पहले वो हाईकोर्ट जाए। इस पर बजाज ने अपनी याचिका वापस ले ली।
बजाज के आने के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिली थी
पिछले सप्ताह बजाज के आने के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी उठापटक देखने को मिली थी। इस सीट को लेकर सपा और बसपा भी आमने सामने आ गए। जिसके बाद सपा और बसपा ने एक दूसरे पर तरह तरह के आरोप लगाकर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने का काम किया। 9वीं सीट के लिए एसपी और बीएसपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए थे। लेकिन प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया था।
ये भी पढ़ें:सातों सीटों पर बीजेपी जीतेगी उपचुनाव, मोदी और योगी कर रहे साहसी फैसले
विधानसभा सचिवलाय की तरफ से कहा गया था इसमें प्रस्तावक नाम गलत है। प्रकाश बजाज ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनको समाजवादी पार्टी की तरफ से समर्थन देने की बात कही गयी थी। पर उनके समर्थन के बारे में पार्टी की तरफ से कुछ साफ नहीं कहा गया था।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।