Uttar Pradesh Newstrack Exclusive: कुर्सी चली गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई

UP BJP Leaders Twitter: कुछ नेताओं का ट्विटर प्रोफाइल जब चेक किया गया तो कुछ ने अपनी प्रोफाइल बदल ली है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अभी भी खुद को मंत्री लिख रहे हैं...

Published By :  Praveen Singh
Update:2022-03-26 23:57 IST

UP BJP Leaders Twitter (Photo - Twitter)

Newstrack Exclusive UP BJP Leaders Twitter: उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है और सरकार ने अपना कार्य भी शुरू कर दिया है। बीजेपी के कुछ ऐसे नेता हैं जो पिछली सरकार में विधायक, मंत्री थे वह चुनाव या तो हार गए हैं या उन्हें इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है. लेकिन वह अभी भी सत्ता के रसूख को भुला नहीं पा रहे हैं. ऐसे कुछ नेताओं का ट्विटर प्रोफाइल जब चेक किया गया तो कुछ ने अपनी प्रोफाइल बदल ली है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अभी भी खुद को मंत्री लिख रहे हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस खबर को लिखे जाने तक यूपी बीजेपी के किन बड़े नेताओं ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल नहीं बदली है.

सतीश महाना का ट्विटर - सतीश महाना

जिन नेताओं ने भी अपनी प्रोफाइल को नहीं बदला है उसमें कानपुर से विधायक सतीश महाना भी शामिल है सतीश महाना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे, इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली है।


जय प्रताप सिंह का ट्विटर - जय प्रताप सिंह

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहे जय प्रताप सिंह ने भी अभी तक अपनी प्रोफाइल नहीं बदली है उन्होंने भी मिनिस्टर आफ मेडिकल हेल्थ फैमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट लिख रखा है।


स्वाति सिंह का ट्विटर - स्वाति सिंह

सरोजिनी नगर सीट से पूर्व विधायक और मंत्री रही स्वाति सिंह का इस बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट काट दिया था उनकी जगह राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया था स्वाति सिंह का टिकट काटे और अब दूसरे सरकार का गठन भी हो गया है लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी प्रोफाइल ट्विटर पर नहीं बदली है वह अभी भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार लिख रही हैं।


सतीश द्विवेदी का ट्विटर - सतीश द्विवेदी

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रहे सतीश द्विवेदी को भी इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे उनके पास बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी थी।


इन नेताओं के अलावा कई ऐसे और मंत्री हैं जिन्होंने अपनी प्रोफाइल बदल ली है। उनमें श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश राणा जैसे नेता शामिल हैं जिन्होंने अपनी प्रोफाइल बदल दिया है.

इस बार इन्हें नहीं मिला मौका

दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, जय प्रताप सिंह, अशोक कटारिया, मोहसिन रजा, नीलकंठ तिवारी, महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

मोती सिंह ट्विटर - मोती सिंह

ग्राम विकास मंत्री रहे राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह इस बार प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से चुनाव हार गए वह अब पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री हो चुके हैं लेकिन इन्होने भी अभी तक अपनी प्रोफाइल नहीं बदली है.मोती



योगी सरकार 2.0 का पूरा मंत्री मंडल

1.योगी आदित्यनाथ - मुख्यमंत्री (गोरखपुर)

2.केशव मौर्या - डिप्टी सीएम MLC - सिराथू कौशांबी

3.ब्रजेश पाठक - डिप्टी सीएम लखनऊ कैंट

कैबिनेट मंत्री

1.सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा देवरिया

2.सुरेश खन्ना शाहजहांपुर

3.स्वतंत्रदेव सिंह - MLC - जालौन

4.बेबी रानी मौर्य - आगरा ग्रामीण

5.लक्ष्मी नारायण चौधरी - छाता, मथुरा

6.ठाकुर जयवीर सिंह - मैनपुरी सदर

7.धर्मपाल सिंह - बरेली

8.नंद गोपाल नंदी - प्रयागराज दक्षिण

9.भूपेंद्र चौधरी MLC मुरादाबाद

10.अनिल राजभर - गोरखपुर

11.जितिन प्रसाद - शाहजहांपुर

12.एके शर्मा - MLC - मऊ

13.योगेंद्र उपाध्याय - आगरा दक्षिण

14.राकेश सचान - भोगनीपुर विधानसभा (कानपुर देहात)

15.आशीष पटेल - MLC

16.संजय निषाद - MLC

UP राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1.नितिन अग्रवाल - हरदोई

2.कपिलदेव अग्रवाल - मुजफ्फरनगर

3.रविंद्र जायसवाल - वाराणसी नॉर्थ

4.संदीप सिंह - अतरौली - (अलीगढ़)

5.गुलाब देवी - चंदौसी (संभल)

6.गिरीश यादव - जौनपुर सदर

7.धर्मवीर प्रजापति - MLC

8.असीम अरुण - कन्नौज सदर

9.जेपीएस राठौर - MLC

10.दयाशंकर सिंह - बलिया सदर

11.नरेंद्र कश्यप - MLC गाजियाबाद

12.डॉ.अरुण कुमार सक्सेना - बरेली

13.दिनेश सिंह

14.दयाशंकर मिश्र -

UP राज्यमंत्री

1.मयंकेश्वर सिंह - तिलोई (अमेठी)

2.दिनेश खटीक - हस्तिनापुर (मेरठ)

3.संजीव गौड़ - ओबरा (सोनभद्र)

4.बलदेव - औलख बिलासपुर (रामपुर)

5.अजीत पाल - सिकंदरा (कानपुर देहात)

6.जसवंत सैनी - खतौली (मुजफ्फरनगर)

7.रामकेश निषाद - तिंदवारी (बांदा)

8.मनोहर लाल मन्नू कोरी - महरौनी (ललितपुर)

9.संजय सिंह गंगवार - पीलीभीत

10.बृजेश सिंह - देवबंद

11.केपी मलिक - बागपत

12.सुरेश राही - हरगांव (सीतापुर)

13.सोमेंद्र तोमर - MLC मेरठ

14.अनूप प्रधान - खैर (अलीगढ़)

15.प्रतिभा शुक्ला - अकबरपुर रानिया (कानपुर देहात)

16.राकेश राठौर गुरू - सीतापुर

17.रजनी तिवारी - शाहाबाद (हरदोई)

18.सतीश शर्मा -

19.दानिश आजाद अंसारी MLC (बलिया,बसंतपुर)

20.विजय लक्ष्मी गौतम - सलेमपुर (देवरिया)

Tags:    

Similar News