अपने भ्रष्टाचार की जांच कराए योगी सरकार: अखिलेश

Update:2018-08-12 08:15 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बन रहे नेशनल हाईवे का निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को अपने भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी: तमंचा लेकर विक्षिप्त ने पुलिस को 8 घंटे छकाया

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में जो एकआध काम हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है! अखिलेश ने कहा कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए। उन्होंने गिरे फ्लाईओवर की फोटो के साथ ट्वीट किया है।

सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा है, "बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुंचाए। इस 'ना-काम सरकार' में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है! अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News