राफेल : दाना-पानी लेकर पीएम मोदी के पीछे पड़ गए हैं राहुल
राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ऐसा लगता है कि पीएम मोदी राफेल पर संसद में होने वाली अपनी खुली किताब परीक्षा से भाग गए। वे आज पंजाब में लवली विश्वविद्यालय में छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं।
नई दिल्ली : राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ऐसा लगता है कि पीएम मोदी राफेल पर संसद में होने वाली अपनी खुली किताब परीक्षा से भाग गए। वे आज पंजाब में लवली विश्वविद्यालय में छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं। वहां के छात्रों से मेरा अनुरोध है कि वे उनसे ससम्मान मेरे 4 सवालों के जवाब पूछें जो मैंने कल उनसे किए थे।
ये भी देखें :आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ के छप्पन भोग की दुकान पर मारा छापा
राहुल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, "कल संसद में प्रधानमंत्री ओपेन बुक राफेल डील एग्जाम का सामना करेंगे।"
ये भी देखें :योगी सरकार ने किया 9 IAS अधिकारियों का तबादला, मुरादाबाद के कमिश्नर बने यशवंत राव
ये हैं सवाल
ये भी देखें :बीजेपी: ‘सबका साथ अपना विकास’ के अपने ही लगाए आरोप, मीडिया विभाग में असंतोष
वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 विमानों का सौदा क्यों?
विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए की बजाय 1,600 करोड़ रुपये क्यों की गई?
पीएम मोदी प्लीज बताइए, पर्रिकर जी ने अपने बेडरूम में राफेल की फाइल क्यों रखी हुई है और इस फाइल में क्या जानकारी है?
एचएएल की बजाय एए को ठेका क्यों दिया गया?
उन्होंने आगे पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि, "क्या वह परीक्षा के लिए आएंगे? या किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे?"