यूपी के 'डर युद्द' में कूदी BSP, कहा- डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो

'न गोली की मार से न तलवार की धार से, गुंडे डरते है सिर्फ बहनजी की सरकार से। डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो'।;

Update:2017-02-26 12:52 IST
यूपी के 'डर युद्द' में कूदी BSP, कहा- डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो

लखनऊ: 'न गोली की मार से न तलवार की धार से, गुंडे डरते है सिर्फ बहनजी की सरकार से। डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो'। यह लाइन्स और पोस्टर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी कर अखिलेश सरकार पर करारा हमला किया है। यही नहीं सपा सरकार के 'काम बोलता है' स्लोगन के जवाब में बसपा ने लिखा है #कांड_बोलता_है। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अपने भाषणों में सपा सरकार में लचर कानून-व्यवस्था का जिक्र करती रहती हैं।

दरअसल बसपा सरकार का यह तंज उस घटना पर है जब 20 फरवरी को इलाहाबाद की रैली में सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव खुद सपा कार्यकर्ताओं की बदसलूकी से परेशान हो गई थीं और मंच से कह रही थीं कि बदतमीजी मत करिए। अनुशासन में रहिए, वरना सबकी शिकायत अखिलेश भैया से करूंगी।

यह भी पढ़ें ... स्मृति ईरानी बोलीं- यहां तो जब CM अखिलेश की पत्नी ही सुरक्षित नहीं, तो भला औरों का क्या हाल

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी तंज कसा था और कहा था कि जब खुद प्रदेश की मुखिया की पत्नी ही यूपी में सुरक्षित नहीं तो भला औरों की सुरक्षा तो यहां राम भरोसे है।

इसके बाद डिंपल-स्मृति में वार पलटवार शुरू हो गया। डिंपल ने कहा कि यह सास-बहू सीरियल नहीं, बल्कि सीरियस मैटर है। स्मृति सिर्फ डायलॉगबाजी कर रही हैं।

वहीं स्मृति ने कहा कि ऐसी ओछी राजनीति की अपेक्षा डिंपल से नहीं थी। उन्होंने कहा कि डिंपल अपनी राजनीतिक प्रतिभा का दर्शन दे रही हैं। अखिलेश-डिंपल बचकानी बातें कर रहे हैं।

अगली स्लाइड में देखिए बसपा का ट्वीट ...



Tags:    

Similar News