GT vs SRH IPL Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीता मैच, हैदराबाद को मिली सीजन की दूसरी हार
GT vs SRH IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार को खेला गया।
GT vs SRH IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में रविवार (31 मार्च 2024) को खेला गया। गुजरात टाइटंस की ओर से युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर की से कप्तानी का बोझ पैट कमिंस के कंधों रहा। टॉस का सिक्का सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में गिरा। कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनकी टीम इस मैच में 7 विकेट से हार गई। गुजरात ने इसी के साथ इस सीजन की अपनी दूसरी जीत भी दर्ज की।
मैच का हाल
आपको बताते चलें कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने अहमदाबाद की पिच के अनुसार एक अच्छा टोटल रखा। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन रहा। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर किया।
हालांकि उनके अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों का योगदान बेहद ही साधारण रहा। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो मोहित शर्मा को टीम की ओर से सबसे ज्यादा 03 विकेट मिले। वहीं उन्होंने इस दौरान अपने स्पेल के 4 ओवर में केवल 25 ही रन दिए। टीम के लिए वह काफी कंजूस गेंदबाज भी साबित हुए। यहां से गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋतिमान शाह और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। हालांकि 13 बॉल में 25 रन बनाकर साह ने अपना काम खत्म किया। इसके बाद शुभमन गिल ने पारी को संभाला, उन्होंने टीम के लिए 28 बॉल में 36 रन बनाए।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने मिलकर गुजरात टाइटंस की जीत को सुनिश्चित किया। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। सुदर्शन ने मैच में 45 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर विजेयी छक्के के साथ आखिर तक 44 रनों पर नाबाद खड़े रहे। टीम को मैच में 07 विकेट से जीत मिली। सीजन में हैदराबाद को इसी के साथ दूसरी हार तथा गुजरात को दूसरी जीत भी प्राप्त हुई।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने 17वें ओवर में साई सुदर्शन और डेविड मिलर की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने सुदर्शन को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। साई ने इस मैच में 36 बॉल में 45 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 16वें ओवर में मयंक मारकंडे गेंदबाजी करने आए। डेविड मिलर तथा साई सुदर्शन ने मिलकर इस ओवर में अपनी टीम के लिए 24 रन बटोरे। जीटी को अब 24 बॉल में केवल 25 रन की आवश्यकता।
163 रनों के टारगेट का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 ओवर के बाद केवल 98 रनों तक ही पहुंच सकी। अभी भी टीम को 42 बॉल में 65 रनों की आवश्यकता है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 28 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। टीम के लिए उन्होंने एक अच्छी शुरुआत दी। यहां से जीत काफी हद तक संभव है।
163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 9 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर डटे रहे, अभी भी टीम को 66 बॉल में 89 रनों की आवश्यकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को शाहबाज अहमद के रूप में छटा झटका लगा। मोहित शर्मा की शानदार गेंद पर अहमद ने राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया। पारी में उन्होंने 20 गेंद में 22 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडेन मार्कराम के रूप में टीम को पांचवा झटका लगा। उमेश यादव की गेंद पर चकमा खा गए और 19 गेंद में मात्र 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने सबसे बड़ा झटका दिया। टीम के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। क्लासेन इस मैच में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 13 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फेल हो चुका है। 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर बेहतरीन खिलाड़ी अभिषेक शर्मा 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। मोहित शर्मा ने गुजरात के टीम को यह सफलता दिलाई। हालांकि कप्तान शुभमन गिल ने एक अच्छा कैच भी लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रैविस हेड के रूप में दूसरा झटका लगा। हेड ने इस मैच में 14 गेंद में 19 रनों की पारी खेली।