World Cup 2023 AUS vs SA Highlights: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का दसवां मैच खेला गया। यह मैच बुधवार 12 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए तैयार रही। पैट कमिंस के नेतृत्व में, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने श्री लंका को मैच में 102 रन से हराया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की नजर साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत पर थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाडियों ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद को तोड़कर रख दिया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए, 311 का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया रन चेज करते हुए, 177 के स्कोर पर सिर्फ 40.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिससे ऑस्ट्रेलिया 134 रन के बड़े आंकड़े से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में यह दूसरी जीत मिली है। क्विंटन डिकॉक के शतक से साउथ अफ्रीका ने बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। डिकॉक का वर्ल्ड कप 2023 में यह दूसरा शतक रहा।