SA vs AUS World Cup Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज, 16 नवंबर 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की हालांकि आखिर तक पहुंचते हुए यह मैच काफी ज्यादा स्लो हो गया। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलने वाली है।खराब रही अफ्रीका की बैटिंग आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत काफी घटिया रही और 24 रन के स्कोर पर ही टीम ने 04 विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद डेविड मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन क्लासेन अपने अर्धशतक से चुके और 47 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद डेविड मिलर ने पारी को संभाला और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 116 गेंद का सामना करते हुए 106 रन बनाए, डेविड मिलर के अलावा और कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50वें ओवर की चौथी गेंद तक अपने 10 विकेट खो दिए और 212 रन पर ऑल आउट होकर रह गए।ऑस्ट्रेलिया का मिला 213 रनों का टारगेट गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ बल्लेबाजी वाली टीम के सामने 213 रनों का टोटल कुछ खास बड़ा नहीं है। लेकिन टीम को यह टारगेट चेंज करने में भी 48 ओवर लग गए। हालांकि ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने वापसी कर ली। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दांतों चने चबा दिए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से रनों की रफ्तार को कम किया गया और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया गया। मैच के आखिरी क्षणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए और मैच को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी जीत के साथ छठी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।