IND vs SA 2nd T20 Live: भारत ने अपने बल्लेबाज़ों के दम पर अफ्रीका को दूसरे टी-20 में हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारतीय सरजमीं पर यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका की टीम ने टी-20 सीरीज गंवाई है। इस मैच भारतीय बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका को विशाल टारगेट दिया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने भी पूरा दमखम लगाया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। अफ्रीका की तरफ से इस मैच में डेविड मिलर ने तूफानी शतक जड़ा। लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।भारतीय बल्लेबाज़ों ने फिर दिखाया दम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। उसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। जबकि भारत की रन मशीन विराट कोहली ने भी इस मैच में अपना जलवा बरक़रार रखा। 28 गेंदों पर कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सात चौके और एक छक्का भी लगाया। वहीं दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर अपने आपको बेस्ट फिनिशर के तौर साबित किया। उन्होंने सात गेंदों पर 17 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर में अपना योगदान दिया। भारत ने इस मैचों जीतने के लिए अफ्रीका को 238 रनों का बड़ा टारगेट दिया। इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह।दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और लुंगी एनगिडी।