IND vs SA Test: केएल राहुल बन सकते हैं टेस्ट सीरीज के उप कप्तान, बीसीसीआई सेलेक्टर्स जल्द करेंगे एलान

IND vs SA Test: बीसीसीआई सेलेक्टर्स 3 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए नए टेस्ट उप कप्तान की घोषणा जल्द करेंगे। नए उपकप्तान के रेस में केएल राहुल का नाम सबसे आगे है।;

Written By :  Chitra Singh
Published By :  Network
Update:2021-12-15 10:00 IST
केएल राहुल, फाइल फोटो, सोशल मीडिया

IND vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test) 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार (16 दिसंबर) को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई सेलेक्टर्स 3 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के लिए नए टेस्ट उप कप्तान (test vice captain of india) की घोषणा करेंगे। खबर है कि नए उपकप्तान के रेस में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम सबसे आगे है और उन्हें कड़ी सीरीज के लिए उप-कप्तानी सौंपी जाएगी।

बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane captaincy) को कप्तानी पद से हटने का फैसला किया और विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट मैच का कप्तान बनाया गया, जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट उपकप्तानी सौंपी गई। लेकिन नए उप-कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट (rohit sharma injury) के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, टेस्ट के नए उपकप्तान के लिए सेलेक्टर्स की पहली पसंद केएल राहुल होंगे। इसके अलावा इस रेस में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम भी सामने हैं। हालांकि अब तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनके हैमस्ट्रिंग में चोट गंभीर है। इसलिए भारतीय टीम वनडे मैच के लिए उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहेगी।

वहीं बात करें वनडे मैच की तो जल्द ही बीसीसीआई वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर को वनडे टीम का चयन किया जाएगा। वनडे टीम के साथ-साथ सेलेक्टर्स सीरीज के लिए नये कप्तान का भी एलान कर सकते हैं।

IND vs SA (Photo- Social Media) 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कब है (india vs south africa ka match kab hai)?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच 26 दिसंबर 2021 से शुरू होगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका कहां होगा (India vs South Africa venue)?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच साउथ अफ्रीका में ही खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ पहले टेस्ट का डेट और समय

IND vs SA पहला टेस्ट दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट का वेन्यू

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला गया।

IND vs SA की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? (IND vs SA Live Streaming)

क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर IND vs SA LIVE स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News