IND vs NZ: न्यूज़ीलैण्ड ने 1-0 से जीती भारत के खिलाफ सीरीज, तीसरा वनडे बारिश के कारण हुआ रद्द

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-11-30 10:45 GMT
Live Updates - Page 2
2022-11-30 02:41 GMT

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान धवन 28 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया की तीसरे वनडे में बेहद खराब शुरुआत रही है। पहले 13 ओवर में टीम इंडिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को खो दिया। पहले शुभमन गिल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर वो तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने का शिकार बन गए। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 13 रन बनाए। अब 13वें ओवर में टीम के कप्तान शिखर धवन भी 28 रन बनाकर मिल्ने का शिकार बन गए। अब 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 56 रन हो गया है। अब अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद है। 

2022-11-30 02:29 GMT

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: शुभमन गिल के रूप में लगा पहला झटका, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। पिछले दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन गिल इस बड़े मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आज बेहद धीमी शुरुआत की। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर वो तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने का शिकार बन गए। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 13 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ टीम के कप्तान शिखर धवन आज अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। पहले 10 ओवर के खेल में धवन ने 25 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला। अब उनके साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। अय्यर ने पहले मैच में दमदार पारी खेली थी। इस मैच में भी उनसे टीम को बड़ी उम्मीद है।  

2022-11-30 01:30 GMT

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: लगातार तीसरी बार कीवी कप्तान ने जीता टॉस

बता दें वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी टॉस कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने जीता। इस सीरीज में तीनों बार टॉस विलियम्सन के हक़ में गया। अगर इस दोरे पर एक नज़र डाले तो टीम इंडिया के कप्तान ने एक भी मैच में टॉस नहीं जीता। टी-20 मैचों में भी दो बार टॉस कीवी कप्तान ने जीते, जबकि एक मैच बारिश के कारण बिना टॉस के रद करना पड़ा था। अब वनडे में भी लगातार तीसरे मैच में विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है।    

2022-11-30 01:24 GMT

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डिवॉन कोन्वय, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने , मैट हेनरी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन।

2022-11-30 01:07 GMT

IND vs NZ 3rd ODI Live Score: तीसरे वनडे में भी बारिश की खलल, टॉस में होगी कुछ देर

तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में टॉस से पहले क्राइस्टचर्च के मैदान पर बारिश जारी है। अभी हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी होगी। रिश की वजह से इस मैच में तय समय पर टॉस नहीं हो पाया है। ऐसे में अब मैच भी देरी से शुरू होने की उम्मीद है। बता दें पिछले मैच हैमिल्टन में खेला गया था, जो बारिश के कारण रद करना पड़ा था।  

Tags:    

Similar News