शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में किया धमाल, अभी तक इनके नाम थी ये उपलब्धि

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक नई उपलब्धि हासिल की है। पहली पारी में प्रोटियाज के खिलाफ चार रन बनाते ही उन्होंने टी 20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। 

Update: 2023-05-29 23:41 GMT

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक नई उपलब्धि हासिल की है। पहली पारी में प्रोटियाज के खिलाफ चार रन बनाते ही उन्होंने टी 20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे धवन ने पहली पारी की पहली ही गेंद पर शानदार चौका लगाया और ये उपलब्धि हासिल कर ली।

शिखर धवन से पहले टी20 क्रिकेट में भारत के विराट कोहली, सुरेश रैना व रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है। धवन 7000 रन तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें...आयुष्मान भारत दिवस: बोले CM योगी, हर जिले में बनेगा एक मेडिकल काॅलेज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल ने 391 मैचों में 13021 रन बनाए हैं।

इस मामले में दूसरे स्थान पर ब्रैंडन मैकुलम हैं जिन्होंने 370 मैचों में 9922 रन बनाए हैं। किरोन पोलार्ड तीसरे स्थान पर हैं और उनके नाम पर 484 मैचों में 9601 रन है।

यह भी पढ़ें...इस बड़े कार्यक्रम में शिरकत करने अगले महीने भारत आ सकते हैं ट्रंप

धवन ने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 248 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर अब कुल 7032 रन हो गए हैं। टी20 में उनके नाम पर कोई भी शतक नहीं है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन है।

यह भी पढ़ें...‘हाउडी मोदी’ में PM मोदी ने दिया ऐसा बयान, बौखला गई कांग्रेस, मढ़ दिए ये आरोप

धवन ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 53 अर्धशतक लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ धवन ने तीसरे टी 20 मैच में 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। इससे पहले दूसरे मैच में उन्होंने 40 रन की पारी खेली थी।

Tags:    

Similar News